MAHA TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक योग्यता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हुए जारी , 10 नवंबर को होगी परीक्षा

MAHA TET 2024:;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-11-02 13:15 IST

MAHA TET 2024 EXAM : महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE), पुणे द्वारा 2 नवंबर को महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (MAHA TET) 2024 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, जिन भी कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया है वे अधिकृत वेबसाइट (mahatet.in) से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इन सभी डिटेल्स की मिलेगी जानकारी 

जो भी अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं उसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की जरूरत होगी। प्रवेश पत्र पर सभी डिटेल्स होंगी जिसमें कैंडिडेट्स का पूरा नाम, जन्म तिथि, लिंग, वर्ग, रोल नंबर और पंजीकरण संख्या परीक्षा का नाम, परीक्षा की तिथि और समयावधि, परीक्षा केंद्र का नाम और पता और परीक्षा संबंधी दिशानिर्देश आदि दिए गए हैं ।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा 

महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 परीक्षा 10 नवंबर को संचालित की जाएगी। MAHA TET परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रथम प्रश्नपत्र -1 सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी . जो भी अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें प्रथम प्रश्नपत्र उत्तीर्ण करना जरूरी है, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के लिए यदि आवेदन करना चाहते हैं तो परीक्षा प्रश्नपत्र द्वितीय उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

परीक्षा पैटर्न

महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा offline mode में सम्पन्न की जाएगी. ये परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। दोनों ही परीक्षा प्रश्नपत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट तय की गयी है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए कैंडिडेट्स को 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तरों के लिए कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है ।

ऐसे करें आवेदन 

सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट mahatet.in पर जाएं

इसके बाद प्रवेश पत्र कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दें

एडमिट कार्ड स्क्रिन पर प्रदर्शित होगा।


Tags:    

Similar News