वस्तानिया/फोकानिया की परीक्षा 10 जून से, ये है डिटेल

बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा हर वर्ष मई या जून में वस्तानिया और मौलवी का वार्षिक परीक्षा आयोजित क्या जाता है। जिसमें राजभर से लाखों की संख्या में छात्र एवं छात्रा शामिल होते हैं।

Update:2019-05-04 21:32 IST

बिहार: बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा वस्तानिया फोकानिया और मौलवी का बोर्ड परीक्षा आयोजित क्या जाता है। बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा फोकानिया और मौलवी का वार्षिक परीक्षा 10 जून 2019 से आयोजित किया जाएगा।

बिहार मदरसा बोर्ड परीक्षा करने से पहले बोर्ड द्वारा BSMEB एग्जाम डेट जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड 2019 परीक्षा आयोजित करने से एक सप्ताह पहले जारी किया जायेगा।

ये भी पढ़ें— ‘फणी’ तूफान ने आंध्र प्रदेश में 10 हजार नारियल के पेड़ गिराए, 58.61 करोड़ का नुकसान

बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा हर वर्ष मई या जून में वस्तानिया और मौलवी का वार्षिक परीक्षा आयोजित क्या जाता है। जिसमें राजभर से लाखों की संख्या में छात्र एवं छात्रा शामिल होते हैं।

बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा 1 महीने पहले BSMEB एग्जाम डेट जारी किया जाता है। परीक्षा आयोजित होने के 2 महीने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsmeb.org परीक्षा परिणाम जारी करता है। बीएसएमईबी परीक्षा की तारीख 10 जून 2019 से 15 जून तक आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें—मसूद अजहर मामले को अपनी जीत बताकर मोदी चुनावी लाभ लेने को आतुर: मायावती

परीक्षा का नाम: फोकनिया/मोलवी

परीक्षा शुरू होने की तिथि: 10 जून 2019

परीक्षा समाप्त होने की तिथि: 15 जून 2019

अधिकारिक वेबसाइट: Bsmeb.org

Tags:    

Similar News