UP पुलिस: महिला सिपाही फीजिकल टेस्ट 7 और पुरुषों का 16 अप्रैल से

Update: 2016-04-02 12:01 GMT

लखनऊ : पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड आरक्षी पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती- 2015 के अंतर्गत अगले चरण में होने वाला फीजिकल टेस्ट इसी अप्रैल में कराने जा रहा है। इसके तहत महिलाओं की परीक्षा 12 जिलों में 7 अप्रैल से शुरू हो रही है। पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 16 अप्रैल से प्रस्तावित है।

10वीं-12वीं के आधार पर सेलेक्शन

महिला अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र के आधार पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा और उसके समकक्ष में प्राप्त अंकों (10 वीं की परीक्षा के आधार पर अधिकतम 100 अंक एवं 12वीं की परीक्षा के आधार पर अधिकतम 200 अंक, कुल 300 अंक) के आधार पर जिन्हें 210.17 या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए है। वे अगले चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए योग्य पाए गए हैं।

12 जिलों में होगी परीक्षा

-बोर्ड के अध्यक्ष डीजी वीके गुप्ता ने बताया कि बोर्ड ने महिलाओं के लिए पुलिस आरक्षी की सीधी भर्ती -2015 की सूचना 29 दिसंबर 2015 को प्रकाशित करवाई थी।

-इसके तहत 25 जनवरी से 24 जनवरी 2016 तक महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र भरें गए थे।

-यह परीक्षा 7 अप्रैल से 12 जिलों में संपन्न कराई जानी है।

-चयनित महिला कैंडिडेट्स को बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जन्म तिथि आदि डालकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकती हैं।

-पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कटऑफ 191.67 अंक है।

-प्रवेश पत्र शीघ्र ही बोर्ड की वेबासाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News