माइक्रोसॉफ्ट से IIT कानपुर के छात्र को मिला 1.5 करोड़ का जॉब ऑफर

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी (IIT) के कानुपर सेंटर में पढ़ने वाले दिल्ली के एक छात्र को माइक्रोसोफ्ट ने 1.5 करोड़ रुपए सालाना का जॉब ऑफर मिला है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, आईआईटी-कानपुर के किसी भी छात्र को मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है। खबर के मुताबिक, उस छात्र को अमेरिका के वॉशिंगटन के रेडमोड वाली ब्रांच में काम करने का प्रस्ताव मिला है। उसमें छात्र को माइक्रोसॉफ्ट के लिए एक सॉफ्टवेयर डिजाइन करना होगा, उसे तैयार करना होगा और उसमें आने वाले बग्स को दूर करना होगा।

Update: 2016-12-04 10:24 GMT

नई दिल्ली : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी (IIT) कानुपर कैंपस के एक छात्र को माइक्रोसोफ्ट कंपनी ने 1.5 करोड़ रुपए सालाना का जॉब ऑफर मिला है।

अब तक का सबसे बड़ा ऑफर

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, आईआईटी-कानपुर के किसी भी छात्र को मिलने वाला सबसे बड़ा ऑफर है। खबर के मुताबिक, उस छात्र को अमेरिका के वॉशिंगटन के रेडमोड वाली ब्रांच में काम करने का प्रस्ताव मिला है। उसमें छात्र को माइक्रोसॉफ्ट के लिए एक सॉफ्टवेयर डिजाइन करना होगा। उसमें आने वाले बग्स को दूर करना होगा।

कंपनी अन्य सुविधाएं भी देगी

-स्टूडेंट को कंपनी 136000 डॉलर (तकरीबन 94 लाख रुपए) बेस पे के तौर पर मिलेगा।

-कंपनी छात्र को 70,000 डॉलर स्थान परिवर्तन, चिकित्सा और वीजा समेत अन्य खर्चों के लिए देगा।

-पूरा पैकेज कुल 1.5 करोड़ रुपए का होगा।

-इससे पहले तक आईआईटी-कानपुर में सबसे बड़ा पैकेज 93 लाख रुपए का था।

-उसनें इतना बड़ा ऑफर मिलने की बात सबसे पहले अपने हॉस्टल में साथ रहने वाले लोगों को बताई।

-उसने अपनी खुश जाहिर करते हुए कहा कि सॉफ्टवेयर वालों को प्लेसमेंट में फिर से अच्छा पैकेज मिल रहा है।

पिछले साल से कम आईं कंपनियां

-हालांकि, आईआईटी-कानुपर के प्लेसमेंट ऑफिसर प्रोफेसर श्याम नायर ने सैलरी के मामले में कुछ नहीं कहा।

-लेकिन उन्होंने बताया कि इस साल प्लेसमेंट के लिए पिछले साल के मुकाबले कम कंपनियां आईं।

-पिछले साल जहां 280 कंपनी कैंपस पहुंची थीं वहीं इस साल कुल 200 कंपनियां हीआईं।

-Amazon, Paytm, Ola और Uber ने भी इस बार आईआईटी-कानपुरमें प्लेसमेंट के लिए आ चुकी है।

-हालांकि Uber से अब तक किसी भी छात्र को जॉब आफर नहीं मिला।

Tags:    

Similar News