MP 12th Board Exam News: छात्रों को राहत, सरकार ने कैंसिल की 12वीं की परीक्षा
MP 12th Board Exam News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी बोर्ड क्लास 12 की परीक्षा रद्द करने के निर्देश जारी किए हैं। एमपी के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर बुधवार को बैठक बुलाई थी।
MP 12th Board Exam News: कोरोना संकट के कारण आगामी बोर्ड परीक्षाओं पर असर पड़ने लगा है। सीबीएसई (CBSE 12th Board) ने परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले के बाद अब राज्य सरकारों ने भी अपने यहां होनी वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी है। गुजरात शिक्षा बोर्ड (Gujarat Board Exams) के बाद अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने एमपी बोर्ड में 12वीं (MPBSE) के छात्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी।
एमपी बोर्ड की क्लास 12 की परीक्षा रद्द
खबर मध्य प्रदेश बोर्ड एक्जाम 2021 (MP 12th Board News 2021) से जुड़ी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी बोर्ड की क्लास 12 की परीक्षा रद्द करने के निर्देश जारी किए हैं। एमपी के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर बुधवार को बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुमति के बाद परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया गया है।
बता दें कि इसके पहले मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं एक मई से होनी थी, हालांकि बाद में कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। सवाल ये उठता है कि परीक्षाएं न होने पर 10वीं के छात्र परीक्षा में कैसे पास होंगे (Pariksha Mein Kaise Pass Honge) इसके लिए 10वीं के छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का परिणाम अर्धवार्षिक परीक्षा या प्री-बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया था। हालांकि बोर्ड ने ये भी अनुमति दी कि अगर पिछले साल की तरह कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें परीक्षा में बैठने का विकल्प प्रदान किया जाएगा।
1 जुलाई से होना था परीक्षा का आयोजन
वहीं इससे पहले जीएसईबी व राज्य सरकार ने परीक्षा के आयोजन का फैसला लिया था। 25 मई को शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने कहा था कि 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से किया जाएगा। 1 जुलाई से साइंस व जनरल (आर्ट्स व कॉमर्स) दोनों स्ट्रीम की परीक्षाएं होनीं थीं।
मार्किंग सिस्टम पर जल्द होगा फैसला
12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब छात्रों के मूल्यांकन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, बोर्ड की तरफ से बारहवीं कक्षा के छात्रों को पास करने के फार्मूले को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से जल्द ही छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन फार्मूले की घोषणा की जाएगी।