Mp board exams: एमपी बोर्ड मॉडल पेपर हुए जारी, फरवरी में है परीक्षाएं
Mp board exams: MP board परीक्षा के model paper जारी हो चुके हैं जो भी स्टूडेंट्स इस वर्ष परीक्षा में शामिल हो रहे हैं इन्हें अधिकृत website से डाउनलोड कर सकते हैं;
MP board exams :मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की द्वारा इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र प्रकाशित कर दिए गये हैं। सूचना के अनुसार दोनों ही कक्षाओं के परीक्षा पद्धति में परिवर्तन किया गया है। नए पैटर्न के अनुसार दीर्घउत्तरीय प्रश्नों की संख्या प्रश्न पत्र में कम रखी जाएगी। दो अंक के प्रश्न अधिक संख्या में शामिल होंगे वहीं 30 अंक के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल होंगे ।
क्या है मूल्यांकन पद्धति
10वीं कक्षा का थ्योरी प्रश्न पत्र के लिए जो अंको का निर्धारण किया गया है उसके लिए 75 अंकों तय किए गए हैं वहीं आंतरिक मूल्यांकन के लिए 25 अंक सुनिश्चित किये गए हैं।
इंटरमीडिएट कक्षाओं के थ्योरी प्रश्न पत्र कुल 70 अंकों के लिए होंगे वहीं 30 अंक आंतरिक मूल्यांकन हेतु दिए जाएंगे जिन विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं नहीं होंगी उनके लिए प्रश्न पत्र कुल 80 अंक के लिए होगा जबकि 20 अंक इंटर्नल आकलन हेतु निर्धारित होंगे.
परीक्षा समय
दसवीं एवं बारहवी दोनो ही परीक्षा के लिए समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे का है । कैंडिडेट्स को 8 बजे से प्रवेश की अनुमति मिलने लगेगी। छात्रों को परीक्षा से 15 मिनट पूर्व लगभग 8:45 तक उपस्थिति होना जरूरी है। इसके बाद एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं मिलेगा.
विस्तृत तरह जानें पद्धति
एमपी बोर्ड परीक्षा पद्धति 2025 में अहम बदलाव किया जा रहा है. सैंपल पेपर 2025 के अनुसार, छात्रों को 2 अंकों के शॉर्ट आंसर वाले प्रश्र ज्यादा हल करने होंगे. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में दीर्घउत्तरीय प्रश्नों की संख्या कम रखी जाएगी.
यहाँ जानें प्रश्न संख्या
वस्तुनिष्ठ प्रश्न – 6,रिक्त स्थानों की पूर्ति – 6 अंक,सही गलत प्रश्न – 6 अंक,सही जोड़ी बनाओ – 6 अंक, एक वाक्य में उत्तर – 6 अंक,12 प्रश्र – 2 अंक (शब्द संख्या 30 शब्द) – 24 अंक,3 प्रश्न – 3 अंक (शब्द संख्या 75 शब्द)- 9 अंक,3 प्रश्न – 4 अंक (शब्द संख्या 120 शब्द) – 12 अंक
इस तिथि में है परीक्षा
MP 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन 27 फरवरी 2025 से 19 मार्च 2025 तक करवाया जायेगा। 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी 2025 से 25 मार्च 2025 तक आयोजित होंगी.