UGC NET NEW POLICY: अब UGC NET परीक्षा के लिए यूजी पीजी विषय की अनिवार्यता हुई खत्म, ये है नया नियम

Ugc Net new policy: UGC NET ke लिए नए नियम लागू हुए हैं अभ्यर्थी अब किसी भी विषय से ये परीक्षा दे सकते हैं;

Update:2025-01-08 19:17 IST

UGC NET New policy: यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए NTA की तरफ से एक नई और जरूरी गाइड लाइन जारी की गयी है. आयोग द्वारा ugc net परीक्षा में शामिल होने ke लिए अब स्नातक और सनातकोत्तर स्तर के विषयों की अनिवार्यता को खत्म करने का निर्णय लिया गया है.अतः अब किसी भी विषय से उत्तीर्ण कैंडिडेट्स ये परीक्षा दे सकेंगे. अभी तक जारी नियम के अनुसार कैंडिडेट्स को यूजी और पीजी में एग्जाम में शामिल होने के लिए विषय की अनिवार्यता लागू थी पर अभी हाल ही में आयोग ने इस निर्देश को पूरी तरह समाप्त कर दिया है निर्देशनुसार NEP 2020 के तहत ये ड्राफ्ट भी जारी कर दिया गया है..

NTA द्वारा इसके लिए एक और अहम निर्णय लिया गया है इस नियमानुसार कैंडिडेट्स के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए जो जरूरी योगयता तय की गयी थी फिलहाल उसमें भी परिवर्तन कर दिया गया है.

नए नियम के अनुसार कैंडिडेटस अभी जिस विषय से यूजी और पीजी करते थे उसी विषय से ही नेट की परीक्षा दे सकते थे,पर अब नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए यूजी और पीजी की अनिवार्यता को पूर्ण तौर से खत्म कर दिया गया है.

बिना पीएचडी में बन सकेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर

इसके साथ ही एक और नया नियम भी लागू किया गया है. इस नए निर्देश के अनुसार अब अभ्यर्थी बिना पीएचडी के भी असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकेंगे| नेट या पीएचडी में से कैंडिडेट के पास कोई एक योग्यता होनी चाहिए|

जारी नियम के अनूरूप असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट के पद जो भी कैंडिडेट्स प्रोन्नती पाना चाहते हैं उनके पास पीएचडी डिग्री की अनिवार्यता होनी जरूरी है . राज्यों से संबंधित जो भी संस्थान होंगे उसमें असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता राज्य पात्रता परीक्षा यानि स्टेट एलिजिबिलिटी तीसरा होगी. नई जानकारी हेतु अभ्यर्थी यूजीसी नेट की अधिकृत वेबसाइट से जारी गाइडलाइन जांच सकते हैं.

Tags:    

Similar News