UCEED EXAM : Uceed के लिए 19 जनवरी को होगी परीक्षा, यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

Uceed Exam 2025: Uceed के लिए परीक्षा;

Update:2025-01-09 15:14 IST

UCEED EXAM: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT बॉम्बे) द्वारा आयोजित अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED) 2025 के एडमिट कार्ड में सुधार की प्रक्रिया आज 9 जनवरी को पूरी हो रही है। कैंडिडेट्स uceed 2025 एडमिट कार्ड में संशोधन करने के लिए अधिकृत वेबसाइट uceed.iitb.ac.in से अपनी डिटेल या जानकारी अपडेट कर सकते हैं। यह सुधार प्रक्रिया आज शाम 5 बजे तक आयोजित होगी.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तिथि

कैंडिडेट्स 19 जनवरी 2025 तक अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। . इसके बाद किए गए अनुरोधों को मान्यता प्रदान नहीं की जाएगी.

UCEED 2025 परीक्षा संबंधित डिटेल 

UCEED 2025 परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सम्पन्न होगी। Uceed की परीक्षा 27 भारतीय शहरों में संचालित होगी। जिनमें अहमदाबाद, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली, एर्नाकुलम, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पुणे, रायपुर, त्रिवेंद्रम, और विशाखापत्तनम आदि प्रमुखता से शामिल हैं.

Uceed इन सीटों पर लागू होगा आरक्षण 

ये आरक्षण नीति निम्न सीटों पर लागू होगी

अनुसूचित जाति (SC) के लिए 15% सीटें।

अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 7.5% सीटें।

दिव्यांग व्यक्तियों (PwD) के लिए 5% सीटें सभी श्रेणियों में शामिल होगी.

UCEED 2025: परीक्षा पद्धति

Uceed परीक्षा में एक पेपर होगा, जो कुल तीन घंटे का होगा. ये प्रश्नपत्र कुल 300 अंकों का होगा। पेपर दो भागों में विभाजित है - भाग A और भाग B। दोनों भागों से प्रश्नों का उत्तर देना जरूरी है ।

ये वस्तु ले जाना अवैद्य घोषित 

कैंडिडेट्स को परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर) ले जाने की परमिशन प्रदान नहीं की जाएगी । परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी और प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची अधिकृत वेबसाइट पर मौजूद होगी।

UCEED यानी अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्ज़ामिनेशन फ़ॉर डिज़ाइन, डिजाइन कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे आयोजित करता है. इस परीक्षा के ज़रिए, आईआईटी बॉम्बे समेत कई संस्थानों में बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Des) में दाखिला प्रदान किया जाता है

UCEED की कुछ जरूरी बातें

UCEED परीक्षा के लिए जो अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होनी जरूरी है.

UCEED परीक्षा में शामिल होने के लिए, कैंडिडेट्स को किसी भी स्ट्रीम (विज्ञान, वाणिज्य, कला और मानविकी) से स्नातक होना जरूरी है .

UCEED परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स अधिकतम दो बार ही परीक्षा दे सकते हैं.

UCEED परीक्षा का स्कोर केवल एक वर्ष के लिए वैध होता है. कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर पंजीकृन करना जरूरी है.

Tags:    

Similar News