MP BOARD EXAM 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन, जानें पूरी प्रक्रिया

MP Board Exam 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा फरवर्य से बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है 19 मार्च के पेपर मे बदलाव किये गए हैं;

Update:2025-01-25 10:13 IST

MP Board exam 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश द्वारा हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए संशोधित कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया गया है, जो भी कैंडिडेट्स बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे संशोधित परीक्षा कार्यक्रम एक बार चेक कर सकते हैं

Iमाध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) द्वारा परीक्षा तिथि के लिए संशोधन किया गया है I नये संशोधित कार्यक्रम के अनुसार जो पेपर अभी तक 19 मार्च को आयोजित हो रहा था वो अब अब 21 मार्च को सम्पन्न किया जाएगा ।

ये है परीक्षा तिथि 

एमपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक संचालित होगी। वहीं, हायर सेकेंडरी परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी और 25 मार्च को पूरी होगी।

एक ही शिफ्ट मे होगी परीक्षा 

एमपी बोर्ड परीक्षाएं 2025 एक ही पाली में आयोजित होंगी । एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगी । परीक्षा 5वीं और आठवीं कक्षा के लिए भी टाइमटेबल घोषित किया गया है।

कौन से विषय की परीक्षा है पहले दिन 

बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा के लिए पहले दिन यानी कि 27 फरवरी, 2025 को हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं एग्जाम के आखिरी दिन यानी कि 19 मार्च 2025 को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी । एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा की शुरुआत भी हिंदी विषय से होंगी। इस कक्षा के लिए अंतिम परीक्षा 25 मार्च 2025 को गणित की होंगी ।

Tags:    

Similar News