मुंबई पोर्ट ट्रस्ट में भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम 20 जनवरी 2017
युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने भर्तियां निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 20 जनवरी 20 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते है। मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होनी चाहिए।;
मुंबई : युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने भर्तियां निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 20 जनवरी 20 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते है।
कुल पद: 259
पद का नाम
ग्रेजुएट ट्रेनी : 5
टेक्नीशियन ट्रेनी : 6
ट्रेड ट्रेनी : 248
ये भी पढ़ें... UPSC: इंजीनियरिंग परीक्षा E-ADMIT कार्ड जारी, करें डाउनलोड
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होनी चाहिए।
एज लिमिट
21 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए।
सेलेक्शन प्रक्रिया
-लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन होगा।
ये भी पढ़ें... SSCNR CPO SI, ASI 2016 का एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करें डाउनलोड
लास्ट डेट : ऑनलाइन एप्लिकेशन भरने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2017 है।
ऐसे करें आवेदन
एप्लिकेशन फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजें।
पता : The Training Manager, Apprentice Training Centre, Mb.P.T. Workshop, Narsu Vithoba Nakhwa Marg, Mazgaon, Mumbai-40001.