Navodaya Vidyalay Admission: नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 18 जनवरी को है एग्जाम
Navodaya Vidyalay admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय में छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा जनवरी में होगी इसके एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं
Navodaya Vidyalay Admission :नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा छठवीं कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली JNVS चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र रिलीज कर दिए गए हैं. प्रवेश पत्र ने अधिकृत बसाइट navodaya.gov.in पर जारी किए हैं. जो भी परीक्षार्थी NVS की इस चयन परीक्षा में बैठ रहे हैं उनके अभिभावक पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, यानी, navodaya.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद पोर्टल. का होम पेज खुलेगा जहाँ एक विकल्प. दिया है जिसमें वर्णित है, 'कक्षा VI जेएनवीएसटी 2025 (समर बाउंड) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। जैसे ही कैंडिडेट्स उस ऑप्शन पर जाएंगे वहां स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। उसमें लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा जिसमें कैंडिडेट्स को अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद जेएनवीएसटी कक्षा VI प्रवेश पत्र 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा । यहां विवरण जांचें, इसे डाउनलोड करें.
18 जनवरी को होगी परीक्षा
नवोदय विद्यालय की ये चयन परीक्षा 18 जनवरी को,संचालित होगी. NVS की परीक्षा जिन राज्यों में होगी उनमें आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश सहित अन्य शामिल हैं। वहीं, 12 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर, मेघालय और मिजोरम सहित अन्य राज्यों में संचालित की जाएगी।
दो फेज में होगी परीक्षा
NVS में छठवीं कक्षा में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी । इसके अंतर्गत , प्रथम चरण 18 जनवरी, 2025 और द्वितीय चरण 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित होगा । परीक्षा के लिए दो घंटे की समय दिया जाएगा. परीक्षा का समय सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा।
परीक्षा की पद्धति क्या है
छठवीं कक्षा की चयन परीक्षा के प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न बच्चो से पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र तीन खंड में विभाजित होगा । प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.25 अंक दिए जाएंगे। अच्छी बात ये है कि किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।