अब जल्द ही NCERT किताबें हो सकती है 30 प्रतिशत महंगी
जल्द ही NCERT की किताबें महंगी हो जाएंगी। खबर के मुताबिक अगले एकेडमिक सेशन से छात्रों को NCERT की किताबें महंगी मिलेंगी। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) किताबों की कीमत में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की प्लॉनिंग बना रही है।;
नई दिल्ली : जल्द ही NCERT की किताबें महंगी होंगी। खबर के मुताबिक, अगले एकेडमिक सेशन से छात्रों को नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की किताबें महंगी मिलेंगी। एनआरटी किताबों की कीमत में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है।
होगा नया पोर्टल तैयार
-इस पर तेजी से विचार किया जा रहा है। बता दें, इससे पहले साल 2012 में किताबों की कीमत में इजाफा हुआ था।
-हालांकि अभी तक काउंसिल ने कीमत बढ़ाने की अपनी योजना को मंजूरी के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के पास नहीं भेजा है।
-एनसीआरटी सूत्रों की मानें तो किताबों में फिर से परीक्षण के बाद उसकी कीमत पर फैसला किया जाएगा।
-एक नया पोर्टल भी तैयार होगा, जिस पर देशभर के स्कूल एनसीआरटी की किताबों के लिए अपना ऑर्डर दे सकेंगे।