NCET RESULT 2024: राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी, उत्तीर्ण कैंडिडेट्स 4 वर्षीय टीचर ट्रेनिंग कोर्स में ले सकेंगे दाखिला
NCET एग्जाम13 भाषाओं में संचालित किया गया था I इस परीक्षा में कुल 66 विषय होते हैं। नतीजे के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है।;
Written By : Garima Shukla
Update:2024-08-10 18:45 IST
NCET RESULT 2024: NTA द्वारा राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा "NCET" 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है I इस परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में किया गया था I ये एग्जाम 10 जुलाई को आयोजित किया गया था। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं।
13 भाषाओं और 66 विषयों में हुई थी NCET हुई थी NCET परीक्षा
NCET 2024 परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में 13 भाषाओं में हुआ था I जिन भारतीय भाषा में ये पेपर संचालित हुआ था उसमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू लैंग्वेज शामिल हैINCET परीक्षा का लाभ
NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में जारी रैंक अनुसार देशभर के आईआईटी, एनआईटी सहित केंद्रीय/ राज्य विश्वविद्यालय/ संस्थान आरआईई और सरकारी कॉलेज में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में प्रवेश लेने योग्य हो जाएंगेINCET रिजल्ट के साथ जारी हुई अंतिम उत्तर कुंजी
NCET एग्जाम 2024 की फाइनल आंसर की भी NTA ने जारी कर दी है I कैंडिडेट्स के लिए उत्तर कुंजी डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है। निर्देशित सूचना के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी अंतिम उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते हैं, प्रकाशित की गयी फाइनल आंसर ही मान्य होगीINCET के नतीजे डाउनलोड करने की प्रक्रिया
एनटीए NCET परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी रिजल्ट चेक करने के लिए ncet.samarth.ac.in पर विजिट करें I फर्स्ट पेज पर प्रवेश करने के बाद लॉग इन करें। वहां पूछी गयी सभी डीटेल जैसे आवेदन नंबर, जन्मततथि एवं पिन कोड आदि दर्ज करके सब्मिट कर दें I कुछ सेकण्ड्स में ही स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा , कैंडिडेट परिणाम का डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर लें या फिर डाइरेक्ट प्रिंट आउट निकाल सकते हैं