Neet mds : NEET MDS के लिए पंजीकरण हुए शुरू, जानें जरूरी मिर्देश

Neet mds के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं आवेदन हेतु नये नियम प्रस्तुत किये गए हैं;

Written By :  Garima Shukla
Update:2025-02-19 08:53 IST

NBEMS EXAM: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, एनबीईएमएस द्वारा 18 फरवरी, 2025 को नीट एमडीएस 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। जो भी कैंडिडेट्स राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-एमडीएस 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे NBEMS की अधिकृत वेबसाइट natboard.edu.in. के जरिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

पंजीकरण प्रक्रिया 10 मार्च, 2025 को पूर्ण हो जाएगी सभी सफल आवेदकों के लिए संपादन प्रक्रिया 14 मार्च को संचालित होंगी और 17 मार्च, 2025 को पूर्ण होगी। संशोधन की अंतिम प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगु और 31 मार्च, 2025 को पूरी होगी।

प्रवेश पत्र आएगा 15 अप्रैल को 

प्रवेश पत्र 15 अप्रैल को प्रस्तुत किया जाएगा और परीक्षा 19 अप्रैल, 2025 को संचालित की जाएगी। परीक्षा एक ही दिन और एक ही सत्र में कंप्यूटर आधारित होंगी जिसमें 240 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न में केवल अंग्रेजी भाषा में 4 प्रतिक्रिया विकल्प/विचलनकर्ता होंगे। कैंडिडेट्स को प्रत्येक प्रश्न में दिए गए 4 प्रतिक्रिया विकल्पों में से सही/सर्वोत्तम/ उपयुक्त प्रतिक्रिया/उत्तर चुनना अति आवश्यक है।परीक्षा पूरी करने के लिए अभ्यर्थी को घंटे का पर्याप्त समय मिलेगा। गलत उत्तरों के लिए 25% नकारात्मक अंकन होगा। बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगाI

आवेदन की प्रक्रिया 

पंजीकरण समाप्ति तिथि 10 मार्च, 2025

संपादन प्रक्रिया 14 मार्च - 17 मार्च, 2025

अंतिम संपादन विंडो, 27 मार्च - 31 मार्च, 2025

एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि 15 अप्रैल, 2025

परीक्षा तिथि 19 अप्रैल, 2025

परीक्षा प्रारूप कंप्यूटर आधारित, एक ही सत्र में

प्रश्नों की संख्या 240 बहुविकल्पीय प्रश्न

भाषा केवल अंग्रेजी

उत्तर विकल्प प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प

परीक्षा अवधि 3 घंटे

आवेदन शुल्क

परीक्षा शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए समान है 3500 रुपये तथा एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 2500 रुपये निर्धारित है। निर्धारित परीक्षा शुल्क भारत में बैंकों द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई या अन्य तरीकों का उपयोग करके प्रदान किए गए भुगतान गेटवे के जरिए भेजा जाना चाहिए।

आवेदन कैसे करें?

वे सभी अभ्यर्थी जो परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, कुछ मुख्य स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in. पर जाएं।

होम पेज पर उपलब्ध NBEMS NEET MDS 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण कराना होगा।

पंजीकरण हो जाने के बाद पेज पर लॉगइन करें।

फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

Tags:    

Similar News