NEET UG 2024: नीट यूजी परीक्षा रद्द होगी या नहीं , छात्रों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार

Supreme Court Decision on NEET 2024: नीट यूजी 2024 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज 8 जुलाई को आने वाला है। एनईईटी परीक्षा पर SC सुनवाई कर रहा है। अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई के बाद पता चलेगा नीट परीक्षा होगी या नहीं

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-07-08 11:21 IST

Neet paper leak scam update सुप्रीम कोर्ट में आज यानि 8 जुलाई को नीट पेपर रद्द होने के मामले मे सुनवाई होनी है. नीट कैंडिडेट्स बेसब्री से फैसले का इंतजार कर रहे हैं. 5 मई को नतीजे सामने आने के बाद कई परीक्षार्थियों और कोचिंग संस्थानों ने एनटीए के खिलाफ रिट दर्ज की हैं. आज इन्हीं याचिकाओं पर हियरिंग होने वाली है. सूचना के मुताबिक डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच आज सुबह 10:30 बजे के बाद नीट के लिए दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

इतने परीक्षार्थी हुए थे शामिल 

भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ इस प्रकरण का मुख्य नेतृत्व करेंगे और उनके साथ इसमें दो अन्य न्यायाधीश जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा शामिल होंगे. नीट यूजी पेपर लीक स्कैम के संबंध में आखिरी सुनवाई 18 जून को हुई थी. उसमें सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी एजेंसी एनटीए को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया था. रिपोर्ट के अनुसार इस साल करीब 23 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी का पेपर दिया था. सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर 38 याचिकाएं दायर हैं.

शिक्षा मंत्रालय ने पुनः परीक्षा पर क्या कहा?

शिक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट के सामने नीट की पुनः परीक्षा को लेकर अपनी बात रखी है. ज्ञात है शिक्षा मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दर्ज करके नीट एग्जाम रद्द की मांग का विरोध किया था. जिसमे कहा गया था, कथित गड़बड़ी केवल पटना और गोधरा केंद्रों में हुई थी इस आधार पर पूरी परीक्षा रद्द नहीं की जानी चाहिए. अनुचित साधनों और पेपर लीक के व्यक्तिगत उदाहरणों के कारण पूरी परीक्षा खराब नहीं हुई है . अगर परीक्षा प्रक्रिया कैंसिल कर दी जाती है तो ये फैसला लाखों छात्रों के शैक्षणिक करियर से जुड़े बड़े सार्वजनिक हित के लिए हानिकारक होगा. फिलहाल पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच कर रही है. ये बातें शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग के डायरेक्टर वरुण भारद्वाज ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किये गए हलफनामें बताई हैं.

Tags:    

Similar News