NEET PG Answer Key 2024: NEET PG 2024 आंसर की जल्द होने वाली है जारी, अधिकृत वेबसाइट पर रखें ध्यान

NEET PG 2024 एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NEET PG की प्रारंभिक उत्तर की जांच कर सकेंगे और आपत्ति भी दर्ज कर सकेंगे

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-14 13:50 IST

NBEMS NEET PG NOTIFICATION 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा जल्द ही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर 2024 (NEET PG 2024) की उत्तर कुंजी प्रकाशित करेगा। जिन भी कैंडिडेट्स ने ये एग्जाम दिया था वे सभी अधिकृत वेबसाइट nbe.edu.in के माध्यम से NBEMS के द्वारा जारी किये जाने के बाद अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं I

फाइनल आंसर शीट के बाद जारी होगा रिजल्ट

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने अभी तक नीट पीजी आंसर की जारी करने की तिथि और समय की आधिकारिकतौर पर घोषणा नहीं की है। कैंडिडेट्स को NEET PG प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2024 के लिए चुनौती दर्ज कराने का भी अवसर दिया जाएगा। फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर NEET PG 2024 परिणाम की घोषणा की जाएगी।

नेगटिव मार्किंग भी होगी

NEET PG EXAM 2024 में NEGATIVE MARKING का भी विकल्प है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। ANSWER KEY से संबंधित जानकारी के लिए कैंडिडेट्स समय समय पर अधिकृत वेबसाइट चेक करते रहेंI

दो लाख से ज्यादा आंसर की होंगी जारी

NEET PG 2024 परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को दो शिफ्ट में 170 शहरों में बनाए गए 416 केंद्रों पर सम्पन्न की गई थी। इस वर्ष अभ्यर्थी ने NEET PG की परीक्षा में कुल 2,28,540 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। आंसर की भी इतनी संख्या में जारी होंगीइस वर्ष NEET PG 2024 .नीट पीजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा एमएस/ एमडी/ पीजी डिप्लोमा मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संचालित की जाती है। इससे पूर्व NEET PG का आयोजन 23 जून को किया जाना था। हालांकि, बाद में परीक्षा की पवित्रता को.ध्यान में रखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।

Tags:    

Similar News