NEET PG 2024: 50% सीटों के लिए MERIT LIST जारी, देखें किस प्रोग्राम में ले सकते हैं दाखिला

NEET PG 2024 COUNSELLING के लिए अभ्यर्थी अधिक पूछताछ के लिए 011-45593000 पर NBMS से संपर्क कर सकते हैं या एनबीईएमएस संचार वेब पोर्टल पर जा सकते हैं।;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-05 13:28 IST

NEET PG  2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन, (NBE) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, (NEET PG 2024) परीक्षा के लिए व्यक्तिगत स्कोरकार्ड, कट ऑफ और मेरिट लिस्ट घोषित कर दी गयी है। जो भी अभ्यर्थ इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अधिकृत वेबसाइट natboard.edu.in से सभी श्रेणियों के लिए मेरिट लिस्ट 2024 चेक कर सकते हैं।

NEET PG 2024:  AIQ 50 प्रतिशत किया गया तय

NEET PG 2024 का परिणाम 23 अगस्त को घोषित किया गया था और मेरिट सूची 4 सितंबर, 2024 को जारी की गई है। सभी प्रोग्राम के लिए AIQ (ऑल इंडिया कोटा) 50 प्रतिशत कोटा के लिए NEET PG कट-ऑफ 2024 पर्सेंटाइल इन स्टेप्स के माध्यम से चेक किया जा सकता है।

NEET PG 2024: इन प्रोग्राम में ले सकते हैं प्रवेश

NEET PG 2024 के अभ्यर्थी , जिनके संबंधित श्रेणियों में परीक्षा परिणाम उपरोक्त कट ऑफ प्रतिशत के आधार पर हसीन या उससे अधिक हैं, वे डीजीएचएस, एमओएचएफडब्ल्यू द्वारा आयोजित अखिल भारतीय 50% कोटा एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा/पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी/डायरेक्ट 6 वर्षीय डॉ.एनबी और एनबीईएमएस डिप्लोमा सीटों के लिए काउंसलिंग का हिस्सा बन सकते हैं I

NEET PG 2024: बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी

MCC ने सभी योग्य अभ्यर्थियों के लिए स्नातकोत्तर प्रवेश प्रक्रिया, काउंसलिंग कार्यक्रम और अन्य निर्देशो के बारे में पूरी जानकारी के लिए MCC वेबसाइट (mcc.nic.in) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट (mohfw.nic.in) देखने की एडवाइजरी जारी की है।

NEET PG 2024: काउंसलिंग के लिए यहां कर सकते ENQUIRY

NEET PG 2024 COUNSELLING की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर नीट पीजी 2024 मेरिट सूची की जारी अधिसूचना देख सकते हैंI अभ्यर्थी अधिक पूछताछ के लिए 011-45593000 पर NBMS से संपर्क कर सकते हैं या एनबीईएमएस संचार वेब पोर्टल पर जा सकते हैं।


Tags:    

Similar News