NEET UG 2022: 17 जुलाई को होंने वाली नीट परीक्षा को टालने की मांग के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई
NEET UG परीक्षा को हाल में स्थगित करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई याचिका पर अब तक पूर्ण जानकारी सामने नहीं आई है।
NEET UG 2022: 17 जुलाई को होंने वाली नीट परीक्षा को टालने की मांग के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET UG 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी, परीक्षा में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। ऐसे में ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली हाई कोर्ट में परीक्षा को टालने को लेकर याचिका दायर की गई है। जानकारी के अनुसार इस याचिका में नीट 2022 में एक अतिरिक्त प्रयास देने की भी मांग की गई है।
जल्द हों सकती है सुनवाई
NEET UG 2022 को स्थगित करने की याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए उल्लेख किया जा सकता है। याचिका पर अब तक विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। वही परीक्षा शुरू होने में बेहद कम समय को देखते हुए मामले पर जल्द ही सुनवाई हो सकती है।
एडमिट कार्ड हो चुके हैं जारी
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को 12 जुलाई, 2022 को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपने
प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
छात्र सोशल मीडिया के द्वारा कुछ दिनों से कर रहे मांग
बता दें कि बड़ी संख्या में छात्र सोशल मीडिया पर लंबे समय से नीट यूजी को टालने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने कई बार ट्विटर पर #NEETUG2022Postponement और #PostponeNEETUG2022 नाम से हैशटैग भी चलाया है। छात्रों का कहना है कि नीट और सीयूईटी परीक्षा एक ही समय पर हो रहे हैं। इसके अलावा छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए भी समय नहीं मिल पाया है।
क्या टल जाएगी परीक्षा?
हाल की परिस्थिति को देखते हुए नीट परीक्षा के स्थगित होने के कम ही आसार नजर आ रहे हैं। अब तक परीक्षा एजेंसी की ओर से छात्रों की मांग पर कोई भी जवाब नहीं आया है। प्रवेश पत्र भी जारी हो चुके हैं। इसके अलावा कुछ ही दिनों पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इसी ओर इशारा किया था। उन्होंने कहा था कि ज्यादातर छात्रों ने परीक्षा की तैयारी कर ली है और वे परीक्षा में शामिल भी हो रहे हैं। एनटीए ने अपने नोटिस में भी कहा है कि नीट का आयोजन सीयूईटी परीक्षा की तारीखों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।