NIOS EXAM 2024: NIOS 10 वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, जानें कब है एग्जाम
Nios 10th and 12th exam : Nios exam के admit card जारी हो गए हैं जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
Nios exam 2024: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए अक्तूबर और नवंबर 2024 थ्योरी परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे अधिकृत वेबसाइट (sdmis.nios.ac.in) से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
NIOS कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए प्रवेश पत्र सिर्फ वे ही अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं, जो अक्तूबर और नवंबर 2024 की परीक्षा के लिए शुल्क का भुगतान कर चुके हैं। यदि एनआईओएस द्वारा जारी एडमिट कार्ड में कोई समस्या उतपन्न होती है तो ओपन स्कूल ने अभ्यर्थी से अपने क्षेत्रीय केंद्रों से संपर्क करने की बात कही है
इस तिथि को है परीक्षा
एनआईओएस कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 अक्तूबर से 29 नवंबर तक संचालित की जाएगी प्रथम परीक्षा कर्नाटक संगीत और रोजगार कौशल से संबंधित है और अंतिम परीक्षा 29 नवंबर को हिंदुस्तानी संगीत के प्रश्नपत्र की होगी।
परीक्षा का समय
कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं NIOS सार्वजनिक परीक्षा (सैद्धांतिक) के सभी परीक्षा भारतीय स्टूडेंट्स के लिए दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 3 घंटे की समयवधि के लिए संचालित होगी जबकि विदेशी स्टूडेंट्स के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच संचालित होगी।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
सर्वप्रथम अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट (sdmis.nios.ac.in) पर जाएं।
होमपेज पर, 'परीक्षा और परिणाम' टैब पर विजिट
करें और फिर 'परीक्षा' और फिर 'हॉल टिकट अक्टूबर/नवंबर 2024' पर जाएं । इसके बाद
स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा ।
Login क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।