NIRF RANKING 2024: ये है NIRF RANKING 2024,देखिये कौन सी यूनिवर्सिटी और कौन सा कॉलेज है देश में नंबर 1
IISC बेंगलुरु विश्वविद्यालय और IIT मद्रास ने ऑल ओवर रैंकिंग ने प्राप्त किया पहला स्थान हासिल किया है वहीं टेक्निकल मैनेजमेंट रिसर्च रैंकिंग में भारत के कई विश्वप्रसिद्ध संस्थान शामिल हैं स्थान;
NIRF RANKING 2024: हर वर्ष NIRF रैंकिंग लिस्ट में कई मानदंडों के आधार पर भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंक घोषित की जाती है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आज 12 अगस्त को, NIRF रैंकिंग का 9वां संस्करण जारी किया गया है. इस वर्ष 2024 की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग की टॉप विश्वविद्यालय रैंकिंग में IISc बेंगलूरू ने एक बार फिर से पहली रैंक हासिल की है, वहीं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रैंकिंग में मद्रास को पहला ,ओवर ऑल कैटेगरी रैंकिंग में मद्रास को पहला , रिसर्च इंस्टिट्यूट में IISC बेंगलुरु को पहला स्थान ,टॉप मैनेजमेंट में IIM अहमदाबाद को पहला स्थान, लॉ कॉलेज में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु को पहला स्थान एवं इंडिया के टॉप कॉलेज की NIRK रैंकिंग में हिन्दू कॉलेज नई दिल्ली को देश भर में पहला स्थान मिला है। ये रैंकिंग कई सारी कैटेगरी में प्रकाशित की जाती हैI
आइये देखते हैं कटैगरी के अनुसार NIRF 2024 TOP TEN रैंकिंग
NIRF Ranking 2024 Live: ये हैं देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
1-IIT मद्रास
2-IIT दिल्ली
3-IIT बॉम्बे
4-IIT कानपुर
5-IIT खरगपुर
6-IIT रुड़की
7-IIT गुवाहाटी
8-IIT हैदराबाद
9-NIT तिरूचिराप्पल्ली
10-IIT-BHU वाराणसी
NIRF Ranking 2024 : ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज
1-हिन्दू कॉलेज नई दिल्ली
2-मिरांडा हाउस , दिल्ली
3-St. स्टेफेन कॉलेज , दिल्ली
4-राम कृष्णा मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज कोलकाता
5-आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज , दिल्ली
6-सेंट. ज़ेवियर कॉलेज , कोलकाता
7-PSGR कृष्णम्माल कॉलेज फॉर वीमेन , कोयंबटूर
8-लोयोला कॉलेज , चेन्नई
9-किरोड़ी मल कॉलेज दिल्ली
10-लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन , दिल्ली
NIRF Ranking 2024 : ये हैं देश के टॉप 10 इंस्टीटूट्स इन ओवरआल कैटेगरी
1-IIT मद्रास
2-IISc बेंगलुरु
3-IIT बॉम्बे
4-IIT दिल्ली
5-IIT कानपुर
6-IIT खरगपुर
7-AIIMS, नई दिल्ली
8-IIT रुड़की
9-IIT गुवाहाटी
10-जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, JNU नई दिल्ली
NIRF University Ranking 2024: ये हैं देश के टॉप 6 विश्वविद्यालय
1-IISc बेंगलुरू
2-JNU दिल्ली
3-जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली
4-मनिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मनिपाल
5-BHU वाराणसी
6-DU दिल्ली
NIRF Ranking 2024 : ये हैं देश के टॉप 5 रिसर्च इंस्टीटूट्स
IISc, बेंगलुरु
IIT मद्रास
IIT दिल्ली
IIT बॉम्बे
IIT खड़गपुर
NIRF Ranking 2024 ये हैं देश के टॉप 5 आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग इंस्टीटूट्स
1-IIT रुड़की
2-IIT खड़गपुर
3-NIT कालीकट
4-IIEST, शिबपुर
5-स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर , नई दिल्ली
NIRF RANKING 2024 : ये हैं देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज
1-IIM अहमदाबाद2-IIM बैंगलोर
3-IIM कोझिकोड
4-IIT दिल्ली
5-IIM कलकत्ता
6-IIM मुंबई
7-IIM लखनऊ
8-IIM इंदौर
9-XLRI, जमशेदपुर
10-IIT बॉम्बे
NIRF Ranking 2024 ये हैं देश के टॉप 5 लॉ यूनिवर्सिटी
1-नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
2-राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, दिल्ली
3-नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
4-पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय विधि विज्ञान विश्वविद्यालय, कोलकाता
5-सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे
NIRF Ranking 2024 ये हैं देश के टॉप 5 कृषि और संबद्ध सेक्टर इंस्टीट्यूट
1- इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट
2- नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट
3-पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
4- बीएचयू
5-तमिलनाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी