NEET 2018: पाठ्यक्रम में नहीं होगा कोई बदलाव
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने स्पष्ट कर दिया है कि NEET 2018 परीक्षा के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं होगा। अफवाह फैली हुई थी कि राज्य के पाठ्यक्रम को भी नीट 2018 के सिलेबस में सम्मिलित किया जा सकता है।;
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने स्पष्ट कर दिया है कि NEET 2018 परीक्षा के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं होगा। अफवाह फैली हुई थी कि राज्य के पाठ्यक्रम को भी नीट 2018 के सिलेबस में सम्मिलित किया जा सकता है।
सीबीएसई की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, 'NEET (UG) 2018 का पाठ्यक्रम ठीक वैसा ही रहेगा जैसा NEET (UG) 2017' का पाठ्यक्रम था। वैसे अभी नीट 2018 परीक्षा के शेड्यूल को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।
मई 2018 में परीक्षा की उम्मीद
परीक्षा का आयोजन रविवार 7 मई 2017 को किया गया था। इस साल भी मई के पहले हफ्ते में परीक्षा होने की संभावना है। 2016 से नीट को अनिवार्य किया गया था। परीक्षा का आयोजन हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में होगा।
एजकेशनल क्वालिफिकेशन
कैंडिडेट्स को 12वीं या समकक्ष परीक्षा फीजिक्स, केमिस्ट्री, बायॉलजी/बायॉटेक्नॉलजी और इंग्लिश के साथ पास होना आवश्यक है। साथ ही उनको फीजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी/बायॉटेक्नॉलजी में 50 पर्सेंट मार्क्स लाना अनिवार्य है।