LU : नई गाइडलाइंस जारी, PHD एंट्रेंस एग्जाम में नहीं होगी माइनस मार्किंग

नया ऑर्डिनेंस में ओबीसी कैटेगरी के नॉन क्रीमीलेयर और दिव्यांग कैंडिडेट्स को भी क्वालिफिकेशन में काफी राहत देने वाला है। नए ऑर्डिनेंस पर कार्यपरिषद की बैठक लगते ही पीएचडी और एमफिल के आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। पिछले सेशन तक एलयू में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में .25 अंकों की माइनस मार्किंग होती थी। इसका मतलब चार उत्तर गलत देने पर एक सही उत्तर के अंक कट जाते थे।

Update:2016-09-20 16:50 IST

लखनऊ यूनिवर्सिटी : लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में इस साल पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम में माइनस मार्किंग नहीं होगी। इस साल से यूनिवर्सिटी ग्रैंट कमिशन (यूजीसी) ने पीएचडी और एमफिल की नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके अनुसार पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी अंक आना जरूरी है।

ये भी पढ़ें... LU में चलाए जाएंगे पेट्रोलियम कोर्सेज, खुलेंगे रोजगार के रास्ते

एलयू में मंगलवार को होने वाली कार्यपरिषद की बैठक में पीएचडी व एमफिल के नए ऑर्डिनेंस का प्रस्ताव रखा गया है। नए ऑर्डिनेंस में कई बदलाव किए गए है।।

कैंडिडेट्स को मिलेगी राहत

-नया ऑर्डिनेंस में ओबीसी कैटेगरी के नॉन क्रीमीलेयर और दिव्यांग कैंडिडेट्स को भी क्वालिफिकेशन में काफी राहत देने वाला है।

-नए ऑर्डिनेंस पर कार्यपरिषद की बैठक लगते ही पीएचडी और एमफिल के आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे।

-पिछले सेशन तक एलयू में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में .25 अंकों की माइनस मार्किंग होती थी।

-इसका मतलब चार उत्तर गलत देने पर एक सही उत्तर के अंक कट जाते थे।

ये भी पढ़ें... LU में पीएचडी एडमिशन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, इस तरह होंगे दाखिले

-एग्जाम में न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स लाने वाले कैंडिडेट्स इंटरव्यू में शामिल हो सकते है।

-हालांकि, नई व्यवस्था लागू होने के बाद बहुत से कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू तक पहुंचना भी मुश्किल होगा।

-इसी कारण एलयू ने निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था समाप्त करने का प्रस्ताव तैयार किया है।

-एंट्रेंस एग्जाम 2 घंटे का होगा, जिसमें कैंडिडेट्स को 100 सवालों का जवाब देना होगा।

ये भी पढ़ें... LU: रिजल्ट से लेकर प्लेसमेंट तक की होगी समीक्षा, शैक्षिक गुणवत्ता में होगा सुधार

Tags:    

Similar News