नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकली भर्तियां, 15 दिसंबर तक करें अप्लाई

दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड (DMCL) ने नोएडा मेट्रो कॉरपोरेशन के लिए नॉन इग्जिक्यूटिव के लिए भर्तियां निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है।

Update:2016-11-16 14:37 IST

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड (DMCL) ने नोएडा मेट्रो कॉरपोरेशन के लिए नॉन इग्जिक्यूटिव के लिए भर्तियां निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है।

नैशनैलटी : इंडियन

ये भी पढ़े... नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकली भर्तियां, 15 दिसंबर तक करें अप्लाई

कुल पदों के नाम:

-स्टेशन कंट्रोलर/ ट्रेन ओपरेटर (SC/TO) : 194 पद

UR : 99, OBC : 52, SC : 40, ST : 03, DFF : 03, ExS : 09, Women : 38

-कस्टमर रिलेशंस अस्स्टेंट (CRA) : 65 पद

UR : 34, OBC : 17, SC : 13, ST : 01, DFF : 01, ExS : 03, Women : 13

-जूनियर इंजिनियर (इलेक्ट्रिकल) : 59 पद

UR : 31, OBC : 15, SC : 12, ST : 01, DFF : 01, ExS : 02, Women : 11

ये भी पढ़े... लखनऊ मेट्रो: अब शुरू होगा अंडरग्राउंड मेट्रो टनल का काम, होली बाद सिटी में दौड़ेगी मेट्रो

-जूनियर इंजिनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) : 63 पद

UR : 32, OBC :17, SC :13, ST : 01, DFF : 01, ExS : 03, Women : 12

-जूनियर इंजिनियर (मैकेनिकल) : 18 पद

UR : 11, OBC : 04, SC : 03, Women : 03

-जूनियर इंजिनियर (सिविल) : 20 पद

UR : 11, OBC : 05, SC : 04, ExS : 01, Women : 04

ये भी पढ़े... कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड में वैकेंसी, मिलेगी 73,000 सैलरी, जल्द करें आवेदन

-अकाउंट अस्सिटेंट : 08 पद

UR : 05, OBC : 02, SC : 01, Women : 01, PWD : 01

-ऑफिस असिस्टेंट : 06 पद

UR : 04, OBC : 01, SC : 01, Women : 01

-स्टेनोग्राफर : 01 पद

-मेंटेनर : 311 पद

ये भी पढ़े... UPSC में लेबर कमिश्नर और असिस्टेंट प्रोफेसर पर वैकेंसी, लास्ट डेट 1 दिसंबर

आवेदन की फीस

-जनरल और ओबीसी आवेदकों को 400 रुपए।

-एससी और एसटी और पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत 150 रुपए का चालान औऱ एसबीआई बैंक में जमा करना होगा।

Tags:    

Similar News