उत्‍तर पूर्व रेलवे में नोटिफेशन जारी, 10 फरवरी तक करें आवेदन

उत्‍तर पूर्व रेलवे कई पोस्ट के लिए मौके लाया है। उत्‍तर पूर्व रेलवे ने टिकट कलेक्‍टर, असिस्टेंट स्‍टेशन मास्‍टर, जूनियर इंजीनियर सहित 426 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं।;

Update:2017-01-13 18:42 IST

नई दिल्ली : उत्‍तर पूर्व रेलवे कई पोस्ट के लिए मौके लाया है। उत्‍तर पूर्व रेलवे ने टिकट कलेक्‍टर, असिस्टेंट स्‍टेशन मास्‍टर, जूनियर इंजीनियर सहित 426 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं।

कैंडिडेट्स 10 फरवरी 2017 से पहले आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट https://www.ner.indianrailways.gov.in/ पर जाएं।

कुल पद : 426

टिकट कलेक्‍टर : 46

कमर्शियल क्‍लर्क : 16

टेक्‍नीशियन : 33

असिस्टेंट लोको पायलट : 224

असिस्टेंट स्‍टेशन मास्‍टर : 56

जूनियर इंजीनियर : 07

गुड्स गार्ड : 44

एज लिमिट : 1 जनवरी 2017 को, 42 साल से अधिक ना हो।

सेलेक्‍शन प्रॉसेस :

लिखित पेपर और मेडिकल एग्‍जाम के आधार पर सेलेक्‍शन किया जाएगा।

लास्ट डेट : 10 फरवरी 2017

Tags:    

Similar News