NPCIL में साइंटिफिक असिस्टेंट और स्टाइपेंड्री ट्रेनी के 324 पदों पर निकली भर्ती
नोट: आयु सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क की जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।
लखनऊ: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने साइंटिफिक असिस्टेंट और स्टाइपेंड्री ट्रेनी के 324 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2019 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
स्टाइपेंड्री ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी/एसए)(कैटगरी-01)-डिप्लोमा होल्डर (इंजीनियरिंग), कुल पद : 51
(विषयानुसार पद विवरण )
मेकेनिकल: 26
इलेक्ट्रिकल: 17
इलेक्ट्रॉनिक्स: 05
कैमिकल: 03
ये भी पढ़ें— चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ताइवान को दी सैन्य कार्रवाई की धमकी
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/कैमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो। या एसएससी/एचएससी के बाद इंजीनियरिंग का डिप्लोमा तीन वर्ष की अवधि का होना चाहिए।
स्टाइपेंड्री ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी/एसए)(कैटगरी-01)-साइंस ग्रेजुएट (केमेस्ट्री), कुल पद: 70
शैक्षिक योग्यता: मुख्य विषय के रूप में केमेस्ट्री के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से बीएससी की डिग्री प्राप्त हो। बारहवीं में गणित अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष।
साइंटिफिक असिस्टेंट/बी-डिप्लोमा होल्डर्स (सिविल इंजीनियरिंग), कुल पद : 07
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। या एसएससी/एचएससी के बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा तीन वर्ष की अवधि का मान्य होगा।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष।
ये भी पढ़ें— लाल बहादुर शास्त्री 53वीं पुण्यतिथि: जानिए लाल बहादुर ने ‘श्रीवास्तव’ हटाकर क्यों चुना ‘शास्त्री’ उपनाम
स्टाइपेंड्री ट्रेनी/टेक्निशियन (एसटी/टीएम)(कैटगरी-02)-प्लांट ऑपरेटर, कुल पद : 51
शैक्षिक योग्यता: विज्ञान विषयों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। और एसएससी स्तर पर अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना चाहिए।
स्टाइपेंड्री ट्रेनी/टेक्निशियन (एसटी/टीएम)(कैटगरी-02)-मेंटेनर, कुल पद : 145
(विषयानुसार पद विवरण )
फिटर: 17
इलेक्ट्रिशियन: 06
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक: 108
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक: 07
वेल्डर: 03
मशीनिस्ट: 03
डीजल मेकेनिक: 01
शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एसएससी की परीक्षा पास हो और संबंधित ट्रेड में दो वर्ष का आईटीआई प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 24 वर्ष।
ये भी पढ़ें— अमेरिका की सबसे ताकतवर महिला नैन्सी पेलोसी, दूसरी बार बनीं स्पीकर
नोट: आयु सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क की जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
वेबसाइट : www.npcilcareers.co.in