NTPC में 171 पद के लिए नोटिफिकेशन जारी, 5 दिसंबर तक करें अप्लाई

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने रोजगार नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। इन पदों आईटीआई ट्रेनी और असिस्टेंट ट्रेनी के 171 पद पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 5 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।;

Update:2016-11-09 19:30 IST

नई दिल्ली : नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने रोजगार नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। इन पदों आईटीआई ट्रेनी और असिस्टेंट ट्रेनी के 171 पद पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 5 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद : 117

वैकेंसी डिटेल :

स्थान : लारा, छत्तीसगढ़

आईटीआई ट्रेनी (फिटर) : 30

आईटीआई ट्रेनी (इलेक्ट्रीशियन) : 16

आईटीआई प्रशिक्षु (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक) : 12

सहायक प्रशिक्षु (सामग्री / स्टोर कीपर) : 5

लैब सहायक प्रशिक्षु (कैमिस्ट्री) : 6

स्थान : गदरवारा, मध्यप्रदेश

आईटीआई ट्रेनी (फिटर) : 21

आईटीआई ट्रेनी (इलेक्ट्रीशियन) : 11

आईटीआई प्रशिक्षु (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक) : 8

सहायक प्रशिक्षु (सामग्री / स्टोर कीपर) : 4

लैब सहायक प्रशिक्षु (कैमिस्ट्री) : 4

एलिजिबिलटी : कैंडिडेट किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से विज्ञान में स्नातक हो. इसके अलावा उसके पास ITI की डिग्री हो।

एज लिमिट : उम्मीदवार 1 नवंबर तक 27 साल से ज्यादा ना हो। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन देखें।

पे स्केल : ट्रेनिंग के दौरान 11,500 रुपए और ट्रेनिंग के बाद 11,500 से 26,000 रुपए के बीच।

सेलेक्शन प्रॉसेस : कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर चयन होगा।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट www.ntpc.co.in पर जाएं।

लास्ट डेट : 5 दिसंबर 2016

Tags:    

Similar News