पुराने पैटर्न पर साल में एक बार ही होगी नीट की परीक्षा, जारी हुआ इन परीक्षाओं का कार्यक्रम

Update: 2018-08-22 05:26 GMT

नई दिल्ली: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बुरी खबर है। यह परीक्षा साल में दो बार और सिर्फ ऑनलाइन मोड से कराने का फैसला बदल दिया है। यह निर्णय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिश के बाद लिया है। अब मेडिकल में प्रवेश लेने के लिए नीट परीक्षा पुराने पैटर्न से ही कराई जायेगी। आपको बता दें कि पुराने पैटर्न के अनुसार यह परीक्षा साल में एक बार और पैन पेपर की सहायता से होगी।

परीक्षाओं की नई तारीख जारी

नीट परीक्षा अब 5 मई 2019 को आयोजित होगी। एनटीए ने नीट के अलावा यूजीसी नेट 2018, सीमैट और जीपैट परीक्षाओं की तिथि भी जारी कर दी है। इनमें यूजीसी नेट की परीक्षा 9 से 23 दिंसबर 2018 के बीच होगी। इस परीक्षा के लिए 19 नवंबर से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। सीमैट और जीपैट की परीक्षा 28 जनवरी 2019 को होगी। परीक्षा का परिणाम 10 जनवरी, 2019 को घोषित किया जाएगा।

नीट 2019 का कार्यक्रम

1 से 30 नवम्बर 2018 तक आनलाइन पंजीकरण

15 अप्रैल 2019 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

5 मई 2019 को परीक्षा होगी।

5 जून 2019 को परिणाम जारी किया जायेगा।

ये है नीट परीक्षा का पुराना पैटर्न

परीक्षा में कक्षा 11वीं और 12वीं के के भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान पाठ्यक्रम से प्रश्न शामिल होंगे।

भौतिक और रसायन विज्ञान दोनों में 45 प्रश्न हैं। जीवविज्ञान में 90 प्रश्न हैं जो बॉटनी और जूलॉजी के बीच समान रूप से विभाजित हैं।

प्रश्नों की विषय संख्या अधिकतम अंक

भौतिकी 45 180

रसायन विज्ञान 45 180

जूलॉजी 45 180

वनस्पति विज्ञान 45 180

आवश्यक जानकारी

1. अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

2. उत्तर को बदलने की अनुमति नहीं है।

3. हर सही उत्तर के लिए, उम्मीदवार को 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

जेईई मेंस की साल में अब दो बार होगी परीक्षा-

डेढ़ दशक की कड़ी मशक्कत के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस बीच बदलाव की अपनी एक मुहिम में सफल रहा है। इसके तहत जेईई मुख्य परीक्षा अब साल में दो बार होगी। एनटीए ने इसे लेकर परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।

जावड़ेकर ने नीट के साथ जेईई की परीक्षा भी साल में दो बार कराने की घोषणा की थी। हालांकि यह बदलाव मंत्रालय को ही करना था, जिसमें वह सफल रहा। एनटीए की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत जेईई मुख्य पहली परीक्षा 6 से 20 जनवरी 2019 के बीच होगी, जबकि दूसरी परीक्षा 6 से 20 अप्रैल 2019 के बीच होगी। दोनों ही परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड यानी ऑनलाइन होंगी। इसकी प्रैक्टिस के लिए एनटीए ने देशभर में 26 सौ से ज्यादा टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर बनाए है। इनमें इंजीनियरिंग कॉलेज और स्कूलों के कम्प्यूटर लैब भी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News