एक बार फिर बढ़ी SSC फेज-VI के आवेदन की आखिरी तारीख, बढ़कर हुई ये...

Update: 2018-10-05 06:51 GMT

लखनऊ: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिलेक्शन पोस्ट फेज-VI/2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन में आ रहीं तकनीकी परेशानियों को देखते हुए आयोग ने आवेदन की तारीख बढ़ाकर 5 अक्टूबर से बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले आयोग ने इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 28 सितंबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर की थी। आवेदन शुल्क आप एसबीआई के चालान से वर्किंग घंटे में 15 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। हालांकि कमीशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि 12 अक्टूबर के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म भरने का कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।

बताते चलें कि परीक्षा के तारीखों में भी बदलाव किए जाने की संभावना जताई जा रही है। एसएससी ने मेट्रिकुलेशन लेवल की परीक्षा 27 अक्टूबर, हायर सेकेंडरी लेवल की 29 अक्टूबर और ग्रेजुएशन लेवल की 30 अक्टूबर को निर्धारित किया था। इसमें भी बदलाव किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News