Pareeksha pe charcha 2025: परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, पीएम मोदी एग्जाम के लिए देंगे बेस्ट टिप्स

Pareeksha pe charcha 2025: परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन की जानकारी लें सकते हैं

Update:2024-12-19 08:27 IST

Pareeksha pe charcha 2025: नरेन्द्र मोदी की छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा पे चर्चा (PPC) का 8वां संस्करण, जनवरी 2025 में भारत मंडपम, नई दिल्ली में टाउन हॉल प्रारूप सम्पन्न होगा. इस चर्चा हेतु रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. जो भी इंट्रेस्टेड कैंडिडेट हैं वे आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in. से पंजीकरण प्रक्रिया में पूरी कर सकते हैं

ऐसे बन सकते है कार्यक्रम का हिस्सा 

 14 दिसंबर, 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक innovateindia1.mygov.in के माध्यम से इस परिचर्चा का हिस्सा बनने हेतु ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। परीक्षा पे चर्चा के लिए प्रतियोगिता कक्षा 6 से 12वीं तक के स्टूडेंटस हेतु पंजीकरण प्रक्रिया खुली है। इस कार्यक्रम में  शिक्षक और अभिभावक भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा होता है। इस चर्चा के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधा संवाद करते हैं और उन्हें परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए परामर्श और अपने सुझाव साझा करते हैं। 

क्या है कार्यक्रम का उद्देश्य 

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने का माध्यम तो है ही साथ ही ये विद्यार्थी जीवन में सूद्रढता लाने का एक सशक्त स्तम्भ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के दौरान परीक्षा हेतु टिप्स और मोटिवेशन देते हैं, ताकि परीक्षा के पूर्व और परीक्षा के दौरान बच्चे तनाव मुक्त रहे और और बेहतर प्रदर्शन कर सकें 

शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी 

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है। उन्होंने सभी विद्यार्थी , शिक्षकों और अभिभावकों से इस कार्यक्रम में हिस्सा लें इसकी चर्चा की है ताकि उन्हें PM मोदी जी से परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के सुझाव से वे लाभान्वित हो.

Tags:    

Similar News