St Stephens College: 8 भाषाओं में करें पार्ट टाइम कोर्स, 20 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू

 दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) का सेंट स्टीफंस कॉलेज अपने लैंग्वेज कोर्सेज के लिए 20 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। स्टीफंस में लैंग्वेज के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और अडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स हैं। कॉलेज के इन प्रीमियम पार्ट टाइम कोर्सेज के लिए रेग्युलर डिग्री कोर्स के साथ अप्लाई किया जा सकता है।

Update:2017-06-18 16:23 IST

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) का सेंट स्टीफंस कॉलेज अपने लैंग्वेज कोर्सेज के लिए 20 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। स्टीफंस में लैंग्वेज के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और अडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स हैं। कॉलेज के इन प्रीमियम पार्ट टाइम कोर्सेज के लिए रेग्युलर डिग्री कोर्स के साथ अप्लाई कर सकते है।

सेंट स्टीफंस का सेंटर फॉर लैंग्वेज कई भाषाओं, उनके लिटरेचर और कल्चर को प्रमोट करने के लिए कई शॉर्ट-टर्म कोर्स चलाता है। इन कोर्सेज के लिए स्टीफंस से बाहर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। ये रेगुलर कोर्स नहीं हैं। अगर स्टीफंस के छात्रों के पास लैंग्वेज में डिप्लोमा है तो उसे एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स के लिए फीस में 10 पर्सेंट की छूट मिलेगी। सेंटर में दो स्कूल हैं- स्कूल ऑफ जर्मैनिक एंड रोमांस स्टडीज और स्कूल ऑफ एशियन स्टडीज।

आगे की स्लाइड्स में जानें कोर्स फीस और अहम तिथियां...

अहम तिथियां

-सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 20 जून से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

-पहली लिस्ट 3 जुलाई को, दूसरी लिस्ट 7 जुलाई और तीसरी लिस्ट 9 जुलाई को जारी होगी।

फीस :

चाइनीज, जैपनीज : 17,000 रुपए

बाकी लैंग्वेज : 18,000 से 20,000 रुपए

उर्दू, अरबी और पर्शियन : 6,000 रुपए (सर्टिफिकेट)

स्कूल ऑफ जर्मैनिक एंड रोमांस स्टडीज :

-यह स्कूल 4 भाषाओं में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स चलाता है।

-ये सभी कोर्स डीयू के डिपार्टमेंट ऑफ जर्मैनिक एंड रोमांस स्टडीज से संबद्ध हैं।

-यह डिपार्टमेंट परीक्षा करवाता है और यही डिग्री देता है।

कोर्सेज के बारे में जानने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

स्कूल ऑफ एशियन स्टडीज :

-सेंटर का यह स्कूल ईस्ट एशिया की 5 भाषाओं में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स ऑफर करता है।

-चाइनीज और जैपनीज में सर्टिफिकेट कोर्स, जो कि ईस्ट एशियन स्टडीज, डीयू से संबद्ध है।

-उर्दू और पर्शियन में भी यह स्कूल कॉलेज में सर्टिफिकेट कोर्स चला रहा है।

-इस डिपार्टमेंट और एकेडमिक काउंसिल ने स्टीफंस के बाकी डिप्लोमा और एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्सेज को भी संबद्ध करने के लिए भी मंजूरी दी है, जिस पर प्रॉसेस चल रहा है।

अडवांस्ड डिप्लोमा प्रोग्राम

-कॉलेज का लैंग्वेज सेंटर फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, चाइनीज और जैपनीज में अडवांस्ड डिप्लोमा ऑफर करता है।

-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 20 जून से 5 जुलाई तक चलेगा। दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जो 9 जुलाई को होगा। पहली लिस्ट 11 जुलाई, दूसरी 14 जुलाई और तीसरी 19 जुलाई को जारी की जाेगी। इन कोर्सेज के लिए क्लासेज अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होकर अगले साल मार्च आखिर तक चलेंगी।

डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज के बारे में जानने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

डिप्लोमा कोर्सेज

-सेंट स्टीफंस का सेंटर फॉर लैंग्वेजेज फ्रेंच, जर्मन और स्पैनिश (डीयू के डिपार्टमेंट ऑफ जर्मैनिक एंड रोमांस स्टडीज से अफिलिएटेड) में डिप्लोमा कोर्स ऑफर करता है।

-ईस्ट एशियन स्टडीज डिपार्टमेंट से संबद्ध चाइनीज और जैपनीज के डिप्लोमा कोर्स भी कॉलेज में पढ़ाए जाते हैं।

-इसका शेड्यूल भी एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स की तरह ही है।

सर्टिफिकेट कोर्सेज

-सेंट स्टीफंस के सर्टिफिकेट कोर्स पॉप्युलर कोर्स हैं।

-लैंग्वेज सेंटर फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, स्पैनिश, चाइनीज और जैपनीज लैंग्वेज में शॉर्ट-टर्म सर्टिफिकेट कोर्स करवाता है।

-अरबी, पर्शियन (डीयू से अफिलिएटेड) और उर्दू इनके लिए एडमिशन मेरिट के हिसाब से होगा, जिसमें 12वीं के मार्क्स और इंग्लिश के मार्क्स देखे जाएंगे।

-इंग्लिश क्लास 12 में कम से कम 55% के साथ पढ़ी होनी जरूरी है।

Tags:    

Similar News