गुड न्यूज: CCSU में छात्रवृत्ति की सूची में शामिल पीएचडी कोर्स
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय समेत संबंधित कॉलेजों में पीएचडी करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी। समाज कल्याण विभाग पीएचडी करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देगा।
मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय समेत संबंधित कॉलेजों में पीएचडी करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी। समाज कल्याण विभाग पीएचडी करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देगा। विश्वविद्यालय ने पूर्व में इसकी मांग रखी थी। जिसके बाद शासन ने इस मांग स्वीकार करते हुए सत्र 2017-18 में छात्रवृत्ति देने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें .... CCSU: पीजी की मेरिट पर लगाई रोक, सुधार के बाद जारी होगी नई मेरिट
पीएचडी कोर्स छात्रवृत्ति सूची में शामिल
-विश्वविद्यालय के छात्रों को समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति अभी तक पीएचडी कोर्स में शामिल नहीं थी।
-विश्वविद्यालय की मांग पर शासन ने सत्र 2017—18 में छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है।
-छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर पीएचडी कोर्स का लिंक भी आ गया है।
-छात्रवृत्ति के लिए नियमावली तैयार की जा रही है।
-साइंस, गैर साइंस, एग्रीकल्चर और एक्वाकल्चर और फिशरीज में पीएचडी करने वालों को मिलेगी।
-यह छात्रवृत्ति तीन साल तक मिलेगी।
यह भी पढ़ें .... योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नई पहल, CCSU में अब छात्र यूजी में पढ़ेंगे योग
क्या कहना है विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का ?
-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार दीपचंद्र के अनुसार समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति में पीएचडी को शामिल किया गया है।
-कैंपस के मेरठ और सहारनपुर मंडल के डिग्री कॉलेजों के रिसर्च सेंटर से जुड़कर पीएचडी करने वाले पात्र शोधार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी।