LU कराएगा NET की तैयारी, फार्म भरने की लास्ट डेट 30 अप्रैल

Update:2016-04-22 15:45 IST

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में नेशनल एलिजिबिल्टी टेस्ट (एनईटी) की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। इस सुविधा का लाभ सिर्फ विशेष केंडिडेट्स को ही दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है।

यह भी पढ़े... LU : एडमिशन शुरू, एप्लीकेशन की लास्ट डेट 16 मई, एंट्रेंस टेस्ट 30 से

एक्सपर्ट करेंगे गाइड

-नेट की तैयारी में कई सब्जेक्ट एक्सपर्ट स्टूडेंट्स को गाइड करेंगे।

-इसके लिए अलग से क्लासेज चलेंगी।

-इससे केंडिडेट्स को नेट की तैयारी में एक्सपर्ट की मदद मिल सके।

यह भी पढ़े... LU में BPEd परीक्षाएं 25 अप्रैल से, MIH एग्जाम का भी शेड्यूल जारी

इन कैंडिडेट्स को मिलेगा लाभ

-नेट कोचिंग के इंचार्ज ए.के. भारतीय ने बताया कि नेट के पेपर की तैयारी के लिए कैंडिडेटट्स को फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।

-कोचिंग का लाभ एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के कैंडि‍डेट्स को ही मिलेगा।

यहां मिलेगा फॉर्म

-कैंडि‍डेट्स को कोचिंग का लाभ उठाने के लिए उन्हें एलयू के ओल्ड कॉमर्स ब्लॉक स्थित एससी/एसटी एंड माइनॉरिटी कोचिंग इंस्टीट्यूट से फॉर्म लेना होगा।

यह भी पढ़े... LU : 20 अप्रैल को मिलेंगे ग्रेजुएशन के फॉर्म, अंतिम तिथि 16 मई तक

10 जुलाई को नेट का एग्जाम

-फॉर्म किसी भी वर्किंग डे पर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक लिए जा सकते हैं।

-कैंडि‍डेट्स को हर हाल में 30 अप्रैल तक फॉर्म जमा करना होगा।

-यूजीसी की ओर से 10 जुलाई को नेट का एग्जाम होगा।

-इसकी क्लासेज एग्जाम से पहले तक चलती रहेंगी।

Tags:    

Similar News