Good News: 68500 शिक्षक भर्ती ​परिणाम का कटआॅफ कम कराने की तैयारी

Update: 2018-08-14 08:10 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा परिणाम में और सफल अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार बहुत कम अभ्यर्थी पास होने से बेसिक शिक्षा विभाग कटऑफ कम कराने के लिए हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने की तैयारी कर रहा है।

अपर मुख्य सचिव डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि, हम देख रहे हैं कि कितना कट ऑफ कम करने से हमे 27 हजार अभ्यर्थी मिल पाएंगे। कटऑफ अधिक रहने से पद रिक्त रह गए हैं। हम हाई कोर्ट में अनुरोध करेंगे कि सामान्य व ओबीसी के लिए कटऑफ मार्क्स 45 के बजाय 40 प्रतिशत और एससी-एसटी के लिए 40 के बजाय 35 फीसदी करने की मंजूरी दी जाए।

बता दें कि 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम नौ जनवरी के शासनादेश में दिए गए अर्हता अंक के आधार पर जारी किया गया है। 150 अंकों की परीक्षा में 67 (45 प्रतिशत) नंबर पाने वाले सामान्य व ओबीसी जबकि 60 अंक (40 प्रतिशत) अंक पाने वाले एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

Tags:    

Similar News