PSEB 12th Result 2017: कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी

पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (PSEB) ने 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट एग्जाम के परिणाम जारी कर दिए हैं।बोर्ड ने मार्च 2017 में आयोजित हुआ परीक्षा के नतीजे मई 2017 में जारी किए थे। 

Update:2017-07-09 18:56 IST

नई दिल्ली : पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (PSEB) ने 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट एग्जाम के परिणाम जारी कर दिए हैं।बोर्ड ने मार्च 2017 में आयोजित हुआ परीक्षा के नतीजे मई 2017 में जारी किए थे।

ऐसे करें चेक

-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Pseb.ac.in पर चेक करें।

-Results के सेक्शन पर क्लिक करें।

-नई विंडो खुलने पर Senior Secondary Compartment Exam Result June 2017 पर क्लिक करें।

-यहां अपना रोल नंबर डालें और Find Result पर क्लिक करें।

-इसके अलावा रोल नंबर न हो, तो अपने नाम के आधार पर भी रिजल्ट सर्च किया जा सकता है।

रिजल्ट में गिरावट

-पिछले साल की तुलना में इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत में 14 प्रतिशत गिरावट आई थी।

-कुल मिलाकर इस साल का पास प्रतिशत 62.36 फीसदी रहा था जबकि 2016 में यह 76.77 प्रतिशत था।

-लड़कियों का पास प्रतिशत 72.59 प्रतिशत रहा जबकि 54.42 प्रतिशत लड़के पास हुए।

-इसमें पिछले साल की तुलना में काफी गिरावट आई है।

-2016 में 71.12 प्रतिशत लड़के पास हुए थे।

-इस साल कुल 3.14 लाख छात्रों ने 12वीं कक्षा का इम्तिहान दिया था, जिसमें से 36,376 छात्र फेल हो गए।

-पिछले साल 16,000 छात्र पास नहीं हो पाए थे।

-करीब 37 प्रतिशत छात्र या तो परीक्षा में फेल हो गए या फिर कंपार्टमेंट के एग्जाम में बैठे।

Tags:    

Similar News