PU Admissions 2021: पटना यूनिवर्सिटी में 22 PG कोर्सेज में एडमिशन शुरू, ग्रेजुएशन में 'स्पॉट नामांकन' 26 से

PU Admissions 2021: इनमें डिग्री और डिप्लोमा दोनों तरह के कोर्स हैं। इसके अलावा कुछ मुख्य कोर्स इस प्रकार हैं, मास्टर्स इन सोशल वर्क।

Written By :  aman
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-10-22 19:17 IST

पटना विश्वविद्यालय की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Patna University: पटना विश्वविद्यालय या पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) ने 22 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज (वोकेशनल) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। अतः इच्छुक उम्मीदवार जो पटना यूनिवर्सिटी के अपने पसंदीदा पीजी कोर्स में दाखिला के इच्छुक हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। 

बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में 22 पीजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की जानकारी दी गई है।

इनमें डिग्री और डिप्लोमा दोनों तरह के कोर्स हैं। इसके अलावा कुछ मुख्य कोर्स इस प्रकार हैं, मास्टर्स इन सोशल वर्क, मास्टर्स इन पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशंस, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, मास्टर इन रूरल स्टडीज, एमएड, एलएलएम, एमबीए, कंप्यूटर एप्लीकेशन, विमेन स्टडीज, लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस आदि।

कुछ डिप्लोमा कोर्स

इसी प्रकार कुछ डिप्लोमा कोर्स के नाम इस प्रकार हैं,- पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स इन क्लिनिकल साइकोलॉजी, अप्लाइड क्रिमिनोलॉजी, ह्यूमन रिर्सोस डेवलपमेंट आदि। बता दें कि बिहार के छात्रों में इन कोर्स में दाखिले का क्रेज रहता है। अगर आप भी चाहते हैं कि इन कोर्सेज के जरिए अपने भविष्य को एक नया आयाम दें तो आज ही अप्लाई करें।   

तीन अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम

स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स के अलावा पटना विश्वविद्यालय ने तीन अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम के लिए भी आवेदन मांगे हैं। यह इस प्रकार हैं, 'बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस', 'बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स' और 'एलएलबी'।

ये है अंतिम तारीख

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि इन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 नवंबर, 2021 निर्धारित है। अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें, नहीं तो आपके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

पटना विश्वविद्यालय के बोर्ड की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

कैसे मिलेगा प्रवेश

पटना यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होगा। प्रवेश परीक्षा की तारीख अगले माह तक घोषित होने की संभावना है। प्रवेश परीक्षा वोकेशनल पीजी कोर्सेज के लिए आयोजित की जाती है, जबकि रेगुलर पीजी कोर्सेज में एडमिशन अंडर ग्रेजुएट कोर्स में आए अंकों के आधार पर दिया जाता है। विस्तार से जानकारी के लिए उम्मीदवार पटना यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

'स्पॉट नामांकन' 26 से 30 अक्टूबर के बीच 

दूसरी तरफ, पटना विश्वविद्यालय में स्नातक नामांकन के लिए 'स्पॉट नामांकन' 26 से 30 अक्टूबर के बीच होगी। शुक्रवार 22 अक्टूबर) से इसके लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे। जिन छात्रों ने पीयू में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और अब तक जिनका नामांकन नहीं हुआ है, वे खाली बचे सीटों के लिए अपना दावा कर सकते हैं। 

पटना यूनिवर्सिटी के गेट की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

खाली बचे सीटों पर ऐसे करेंगे दावा

इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन लिंक से एक स्लिप को डाउनलोड करना होगा। जिस दिन, जिस कॉलेज की काउंसलिंग होगी, उक्त तिथि पर सुबह 10 बजे से 12:30 बजे के बीच कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद, तमाम उपस्थिति छात्रों के बीच खाली सीटों के लिए एक मेरिट लिस्ट रिजल्ट के आधार पर बनाई जाएगी। उस लिस्ट के बनने के बाद 1:30 बजे दोपहर से एक-एक नाम पुकारा जाएगा और नामांकन लिया जायेगा। उक्त तिथि और समय पर जो छात्र उपस्थिति नहीं होंगे, उनका उक्त सीट पर बाद में किसी भी प्रकार का कोई दावा नहीं होगा।

PU Admissions 2021, pu admissions 2021 last date, pu admission 2021 last date mphil, pu master admission last date, patna university pg admission 2021 last date, patna university pg admission 2021 date,patna university pg admission 2021 last date,patna university pg admission 2021 apply, patna university pg admission 2021 apply online, patna university pg admission 2021 apply online, patna university pg admission 2021 apply online form,patna university pg admission 2021 application online form, patna university pg admission 2021 application online form submission,patna university pg admission 2021 form,patna university pg admission 2021 form last date,patna university pg admission 2021 form last date to apply,patna university pg admission 2021 form last date to application,patna university pg admission 2021 form last date diploma,patna university pg admission 2021 form last date diploma admission

Tags:    

Similar News