QS Asia Rankings 2023: क्यूएस रैंकिंग जारी, 200 की सूची में शामिल हुए 19 भारतीय संस्थान
QS Asia Rankings 2023: इसके मुताबिक भारत के शीर्ष 19 संस्थानों को 200 की सूची में शामिल हुए है। इस लिस्ट में सबसे आगे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे रहा जिसे 40 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
QS Asia Rankings 2023: इंटरनेशनल रैंकिंग एजेंसी ने क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS Asia University Ranking 2023) जारी कर दिया है। भारत के शीर्ष 19 संस्थान 200 की सूची में शामिल हुए है। इस लिस्ट में सबसे आगे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे रहा जिसे 40 वां स्थान प्राप्त हुआ है और 46वें स्थान पर आईआईटी दिल्ली ने जगह बनाई है।
इस बार सूची की सबसे खास बात यह है कि हर साल के मुकाबले इस बार सबसे अधिक संख्या में भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि क्यूएस रैंकिंग 2023 एकेडमिक्स, इंटरनेशनल स्टूडेंट के परसेंटेज आदि मानको के आधार पर प्रिपेयर किया जाता है।
लिस्ट में शामिल हुए ये संस्थान
देश के कुल 19 संस्थानों ने टॉप 200 यूनिवर्सिटी की लिस्ट (QS Asia University Ranking 2023) में जगह बनाई है। जिनकी सूची नीचें दी गई हैं।
संस्थान रैंक
IIT बॉम्बे - 40
IIT दिल्ली - 46
IISc बैंगलोर - 52
IIT मद्रास - 53
IIT खड़गपुर - 61
IIT कानपुर - 66
दिल्ली यूनिवर्सिटी - 85
IIT रुड़की - 114
जेएनयू - 119
IIT गुवाहाटी - 124
VIT वेल्लोर - 173
कलकत्ता यूनिवर्सिटी - 181
जादवपुर यूनिवर्सिटी - 182
अन्ना यूनिवर्सिटी - 185
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी - 185
IIT इंदौर - 185
बिट्स पिलानी - 188
जामिया मिलिया इस्लामिया - 188
एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा - 200
शीर्ष पर काबिज है चीन की यूनिवर्सिटी
QS University Ranking 2023 में चीन की पीकिंग यूनिवर्सिटी ने टॉप किया है। शीर्ष 10 एशियन यूनिवर्सिटी में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर 2 रैंक पर है वहीं सिंगुआ यूनिवर्सिटी, बिजिंगको रैंक 3, यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग-कॉन्ग को रैंक 4, नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर को रैंक 5, फुडन यूनिवर्सिटी, चीन रैंक 6, झेजियांग यूनिवर्सिटी, चीन को रैंक 6, कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी को रैंक 8, यूनिवर्सिटी मलाया (यूएम), कुआलालंपुर को रैंक 9 और शंघाई जिओ टोंग यूनिवर्सिटी को रैंक 10 मिला है।