QS Executive MBA Rankings 2024: क्यूएस ने जारी की भारत के टॉप एमबीए संस्थानों की रैंकिंग, IIM Bangalore को मिला पहला स्थान,

आईआईएम बैंगलोर ने वैश्विक स्तर पर 41वां स्थान हासिल किया, जो पिछली बार की 2023 में इसकी 43वीं रैंक से से दो पायदान ऊपर है ।

Written By :  Lalit Garg
Update: 2024-07-19 06:07 GMT

QS MBA institute ranking: वैश्विक शिक्षा विश्लेषक क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने क्यूएस सर्वे में एग्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग 2024 जारी कर दी है , अगर एमबीए एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम करना चाहते हैं और ये जानना चाहते हैं इंडिया और विदेश का कौन सा संस्थान सबसे बढ़िया है तो QS की इस प्रकाशित सूची से जानकारी ले सकते हैं. इस बार के सर्वे में भारतीय संस्थान आईआईएम बैंगलोर ने देश में पहला स्थान हासिल किया है, इस संस्थान को ग्लोबली यानी विश्व के स्तर पर इसे 41वां स्थान दिया गया है. इस रैंकिंग में 45 देशों के कुल 195 संस्थानों को वर्ल्डस बेस्ट एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम्स के लिए चयनित किया गया है.

QS 2024 रैंकिंग में भारत के TOP TEN MBA इंस्टिट्यूट 

पहले नबंर पर 41वीं रैंक के साथ आईआईएम बैंगलोर.

दूसरे नंबर पर 101-110 रैंक के साथ इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस.

तीसरे नंबर पर 171-180 रैंक के साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड.

चौथे नंबर पर 171-180 रैंक के साथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद.

पांचवें नंबर पर 181 + रैंक के साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर.

छटवें नंबर पर वॉक्सन स्कूल ऑफ बिजनेस. इसकी भी रैंक 181+ है.

QS रैंकिंग में वैश्विक स्तर के TOP TEN MBA इंस्टिट्यूट 

QS रैंकिंग में भारत के अलावा वैश्विक स्तर के संस्थानों का सर्वे किया गया है ग्लोबली जो इंस्टिट्यूट इस बार टॉप टेन में शामिल रहे. उनके नाम इस प्रकार हैं

1 – ऑक्सफोर्ड,  यूनाइटेड किंगडम
2 – आईएसई बिजनेस स्कूल , स्पेन
3 – एचईसी पेरिस,फ्रांस
4 – एमआईटी (स्लोन) ,यूनाइडेट स्टेट्स
5 – लंदन बिजनेस स्कूल ,यूके
6 – पेन,व्हार्टन, यूएस
7 – नॉर्थवेस्टर्न,केल्लॉग, यूएस
8 – येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ,यूएस
9 – इनसीड,फ्रांस
10 – आईई बिजनेस स्कूल,स्पेन.

पिछली बार और अबकी बार की रैंकिंग में अंतर

QS की पिछले साल की रैंकिंग पर नजर डालें तो साल 2023 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु 43वीं रैंक पर था जो इस बार 41वीं नंबर पर पहुंच गया.

QS Executive MBA Rankings 2024: क्यूएस ने जारी की भारत के टॉप एमबीए संस्थानों की रैंकिंग, IIM Bangalore को मिला पहला स्थान,

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस जो पिछली बार १०० रैंक पर था वो इस बार 101 से 110 के बीच है
इसी तर्ज पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझिकोड इस साल 171 से 180 के बीच की रैंक पर शामिल है जबकि पिछले साल ये 181+ पर था.

Tags:    

Similar News