Rajasthan Board Result 2022: जानिए कब आएगा 10वीं व 12वीं की परीक्षा का परिणाम, यहां पूरी जानकारी
Rajasthan Board Result 2022 : राजस्थान बोर्ड के परीक्षा परिणाम का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट जारी होने की तारीख को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। इस बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपडेट दिया है,
Rajasthan Board Result 2022 : राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट जारी होने की तारीख को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। इस बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपडेट देते हुए बताया है, कि राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी की जाने की तारीखों की घोषणा आज करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे इसी महीने जारी होने की संभावना है, दरअसल, राजस्थान बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक की जा चुकी है। इसलिए आरबीएसई आज परिणाम घोषित किए जाने की तारीख बता सकता है।
20 लाख छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल को संपन्न हुई थीं। जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2022 में 20 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए। इस बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 6,000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। राजस्थान बोर्ड के छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत होने के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं में कम से कम 33 प्रतिशत अंक की आवश्यकता होगी। बता दें कि पिछले साल, कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 2021 जुलाई में घोषित किया गया था। कक्षा 10 का पास प्रतिशत 80.63 रहा था, तो 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत साइंस स्ट्रीम के लिए 91.96 प्रतिशत, कॉमर्स के लिए 94.49 प्रतिशत और आर्ट्स के लिए 90.70 प्रतिशत रहा था।
राजस्थान बोर्ड के परीक्षा परिणाम ऐसे चेक करें
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे।
1 - आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in, rajeduboard. rajasthan.gov.in के लिंक पर जाएं।
2 - होम पेज के अंदर कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट के लिंक को क्लिक करें।
3 - लॉग इन करते हुए अपना रोल नंबर और अन्य विवरण सही ढंग से भरें।
4 - आरबीएसई कक्षा 10 व कक्षा 12 का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5 - वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड करे, और उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।