Rajasthan Board Results 2022: राजस्थान बोर्ड परीक्षा के परिणाम आएंगे जल्द, यहां नतीजे कर सकेंगे चेक
RBSE Rajasthan Result 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर सकता है। इस बीच राजस्थान के छात्र 5वीं और 8वीं परीक्षाओं के रिजल्टस का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
RBSE Rajasthan Result 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर सकता है। इस बीच राजस्थान के छात्र 5वीं और 8वीं परीक्षाओं के रिजल्टस का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान 5वीं व 8वीं के रिजल्ट बुधवार 25 मई को घोषित किए जा सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
राजस्थान की 5वीं व 8वीं की परीक्षाओं का आयोजन 17 अप्रैल से लेकर 17 मई 2022 के बीच में हुआ था। आमतौर पर RBSE इन परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के लिए 10-15 दिनों का समय लेता है। संभावना जताई जा रही है, कि रिजल्ट्स का ऐलान 25 मई को किया जा सकता है, हालांकि, बोर्ड की ओर से तारीख को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
पिछले साल महामारी के कारण कक्षा 5 और 8 के छात्रों के लिए राजस्थान बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी, छात्रों को उनके पहले के परीक्षा परिणाम आदि के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था, लेकिन इस साल बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के साथ 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं भी ऑफलाइन आयोजित कराने का फैसला लिया था।
पिछले सालों का देखें तो राजस्थान बोर्ड पांचवीं और आठवीं के नतीजे परीक्षा खत्म होने के 10 से 15 दिन के अंदर जारी हो जाते हैं, इस बार एग्जाम 17 मई तक चले थे, इस हिसाब से रिजल्ट आज से लेकर 27 मई तक कभी भी आ सकता है, पहले भी खबर यही थी कि रिजल्ट मई महीने के आखिरी हफ्ते में जारी होगा, जल्द ही 25 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो सकता है।
राजस्थान बोर्ड के परीक्षा परिणाम ऐसे चेक करें
राजस्थान बोर्ड 10वीं व 12वीं और 5वीं व 8वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे।
1 - आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in, rajeduboard. rajasthan.gov.in के लिंक पर जाएं।
2 - होम पेज के अंदर कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट के लिंक को क्लिक करें।
3 - लॉग इन करते हुए अपना रोल नंबर और अन्य विवरण सही ढंग से भरें।
4 - आरबीएसई कक्षा 10 व कक्षा 12 का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5 - वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड करे, और उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।