राजीव प्रताप रूडी ने किया Job Fair का उद्घाटन, पहले दिन 3 हजार को मिली नौकरी

Update:2016-11-29 16:22 IST

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री राजीव रूडी ने राजधानी में दो दिवसीय 'जॉब फेयर' का उद्घाटन किया। जॉब फेयर के पहले दिन 3 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिला। इस मौके पर भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय केे प्रोजेक्‍ट ऑफिसर रंजन सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के कौशल विकास मंत्रालय और नेशनल डेवलपमेंट कारपोरेशन ने हाथ मिलाया है।

इसी के तहत दोनों मिलकर सोशल एक्‍शन फॉर वेलफेयर एंड कल्‍चरल एडवांसमेंट के बैनर तले राजधानी में मेगा जॉब फेयर लगाया है।

ये भी पढ़ें ...UP के बेरोजगारों को लुभाने में जुटी सरकारें, चुनाव से पहले हो रही नौकरी की बरसात

150 कंपनियों ने लगाया कैंप

-यह दो दिवसीय जॉब फेयर सिटी के कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज कैंपस में 29 और 30 नवंबर को आयोजित रहेगा।

-इसका उद्घाटन कौशल विकास और उदयमिता राज्‍यमंत्री राजीव प्रताप रूडी और एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह ने मंगलवार को राजधानी में किया।

-इसमें हेल्‍थ केयर, मीडिया, ब्‍यूटी वेलनेस, एग्रीकल्‍चर, आईटी सहित कई सेक्‍टर्स की करीब 150 से ज्‍यादा कंपनियां अपना कैंप लगाई हैं।

ये भी पढ़ें ...MU में बिना एंट्रेंस एग्जाम के छात्र कर सकेंगे लॉ में PHD, जल्द करें आवेदन

18 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

-इस फेयर के माध्‍यम से अभी तक 18,000 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

-फेयर के पहले दिन 3,000 बेरोजगारों को ऑफर लेटर मिला है।

-इसमें 10वीं पास से लेकर उच्‍च शिक्षा प्रााप्‍त बेरोजगार आवेदन कर सकेंगे।

-इसमे एलएंडटी, विप्रो, आईएसडीई, डालमिया फाउंडेशन सहित 150 से ज्यादा कंपिनयों ने शिरकत की है।

-8 दिव्यांगों को भी मिला रोजगार।

-इस मौके पर डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है, पूरे यूपी में लगेंगे एेसे मेले।

Tags:    

Similar News