डॉ. राम मनोहर लोहिया में कई पदों पर वैकेंसी, 15 फरवरी तक करें आवेदन
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान 51 तरह के पदों के लिए कुल 270 निुयुक्तियां की जाएंगी। इनमें सिस्टर, लोअर डिविजन असिस्टेंट और टेक्निशियन आदि पद सम्मिलित हैं।;
लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान 51 प्रकार के पदों के लिए कुल 270 निुयुक्तियां की जाएंगी। इनमें सिस्टर, लोअर डिविजन असिस्टेंट और टेक्निशियन आदि पद सम्मिलित हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
आगे की स्लाइड्स में जानें पदों का विवरण...
पदों का विवरण
सिस्टर ग्रेड-कक पद : 125 (अनारक्षित-63)
लोअर डिविजन असिस्टेंट पद : 20 (अनारक्षित-10)
स्टोर कीपर कम पर्चेज असिस्टेंट पद : 15 (अनारक्षित-08)
टेक्निशियन ग्रेड-कक (ओटी) पद : 10 (अनारक्षित-05)
मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन पद : 06 (अनारक्षित-04)
आगे की स्लाइड्स में जानें क्या है एलिजिबिलटी और एज लिमिट...
एलिजिबिलटी : सिस्टर ग्रेड-कक पद के लिए जनरल नर्सिंग मिड्वाइफरी(GNM) डिप्लोमा या बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री हो। इसके अलावा संस्थान में बीटेक/ एलएलबी/ बैचलर इन वेटरनेरी साइंस (BVSc) या पैरामेडिकल सब्जेक्ट्स में डिप्लोमा/ बीएससी हो।
आवेदन शुल्क : 1000 रुपए
एज लिमिट : 1 जनवरी 2017 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 वर्ष।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 15 फरवरी 2017