RAS 2018 Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग का परिणाम घोषित, झुंझुनूं की मुक्ता राव बनी टॉपर
RAS 2018 Result: मेरिट में टॉप 10 में रहे अभ्यर्थियों में जयपुर का पलड़ा भारी रहा । 10 में से 3 अभ्यर्थी जयपुर के हैं। इसके साथ ही झुंझुनूं के 2 अभ्यर्थी मेरिट में आए हैं।
RAS 2018 Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट (RAS Final Exam 2018 Result) जारी कर दिया है। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर मेरिट नंबर और कैटेगरी के हिसाब से रोल नंबर की सूची जारी की है। परिणामों पर गौर करें तो टीएसपी कैटेगरी में 54 और नॉन टीएसपी कैटेगरी में 1969 सफल अभ्यार्थियों के रोल नंबर आयोग ने वेबसाइट https://www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किए हैं।
जानकारी के अनुसार, आयोग 1051 अभ्यर्थियों की सूची कार्मिक विभाग को शीघ्र भेजेगा। आयोग ने आरएएस भर्ती 2018 में टॉप टेन अभ्यार्थियों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है। इनमें प्रथम स्थान पर झुंझुनू की मुक्ता राव, दूसरे स्थान पर टोंक से मनमोहन शर्मा, तीसरे स्थान पर जयपुर से शिवाक्षी खांडल, झुंझुनू से निखिल कुमार, जयपुर से वर्षा शर्मा, यशवंत मीणा, अलवर से रवि कुमार गोयल, जालोर से बीनू देवल, टोंक से विकास प्रजापत और नागौर से सिद्धार्थ संदु मेरिट लिस्ट में शामिल है.