नई दिल्ली: सेना में भर्ती होने का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) में हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और सबस्पेक्टर के 390 पदों के लिए भर्ती निकली है। इसके लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार 4 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि: 4 सितम्बर 2018
आवेदन की अंतिम तारीख: 3 अक्टूबर 2018
प्रवेश पत्र की तिथि: अभी घोषित नहीं हुई
पदों की संख्या:- 390
सब इस्पेक्टर:- 17
महिला कुल :-3
सामान्य वर्ग -2
एससी वर्ग -1
पुरुष कुल पद :-14
सामान्य वर्ग -8
ओबीसी वर्ग -2
एससी वर्ग – 2
एसटी वर्ग -2
हेड कांस्टेबल :- 155 नौकरियां
महिला कुल पद :- 23
सामान्य वर्ग -13
ओबीसी वर्ग -4
एससी वर्ग – 0
एसटी वर्ग -6
पुरुष कुल पद :-132
सामान्य वर्ग -75
ओबीसी वर्ग -20
एससी वर्ग – 2
एसटी वर्ग -35
कांस्टेबल :- 218 नौकरियां
महिला कुल पद : -33
सामान्य वर्ग -17
ओबीसी वर्ग -9
एससी वर्ग – 5
एसटी वर्ग -2
पुरुष कुल पद :-185
सामान्य वर्ग -93
ओबीसी वर्ग -50
एससी वर्ग – 28
एसटी वर्ग -14
वेतनमान
सबस्पेक्टर :- 35400 से 112400/- रूपये
हेड कांस्टेबल :- 25500 से 81100/- रूपये
कांस्टेबल :- 21700 से 69100/- रूपये
पात्रता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा:- अभी घोषित नहीं हुई है।
आवेदन पत्र
आईटीबीपी के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते है।
आवेदन फीस
सबस्पेक्टर :- 200/- रूपये
हेड कांस्टेबल : 100/- रूपये