रेलवे डीजल कारखाना वाराणसी में 374 पदों पर निकली वैकेंसी, ITI करें आवेदन

Update:2018-10-17 14:13 IST

लखनऊ: रेलवे डीजल कारखाना वाराणसी ने अप्रेंटिस के 300 आईटीआई और 74 नॉन आईटीआई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 9 नवंबर तय की गई है।

शैक्षिक योग्यता: 10वीं पास भी इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा: नॉन ऑईटीआई के लिए पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 22 साल, आईटीआई के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें— NHM ने स्टाफ नर्स समेत 1365 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

पदों का विवरण

आईटीआई पोस्ट: 300

फिटर- 107

बढ़ई- 03

पेंटर- 07

मशीनिनिस्ट- 67

वेल्डर- 45

इलेक्ट्रीशियन- 71

गैर-आईटीआई पद: 74

फिटर- 30

मशीनिनिस्ट- 15

वेल्डर- 15

इलेक्ट्रीशियन- 18

आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए https://www.scribd.com/document/390880535/Railway-Job-Notification#download&from_embed इस लिंक पर जा सकते ​हैं।

Tags:    

Similar News