इंडियन नेवी में चार्जमैन के 172 पदों पर निकली भर्ती
बता दें कि ये नियुक्तियां मेकेनिक और एम्यूनिशन एंड एक्सप्लोसिव कार्यक्षेत्रों के लिए होंगी। चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टोरेट (एनएआई) के लिए नियुक्त किया जाएगा।
लखनऊ: भारतीय नौसेना इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (आईएनसीएटी) के माध्यम से चार्जमैन के कुल 172 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 28 अप्रैल 2019 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि ये नियुक्तियां मेकेनिक और एम्यूनिशन एंड एक्सप्लोसिव कार्यक्षेत्रों के लिए होंगी। चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टोरेट (एनएआई) के लिए नियुक्त किया जाएगा।
चार्जमैन (मेकेनिक), पद : 103 (अनारक्षित-41)
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।
क्वालिटी कंट्रोल/ क्वालिटी एश्योरेंस में दो साल का अनुभव हो।
चार्जमैन (एम्यूनिशन एंड एक्सप्लोसिव), पद : 69 (अनारक्षित-25)
योग्यता: केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। साथ ही क्वालिटी कंट्रोल/ क्वालिटी एश्योरेंस में दो साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष। इस आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में जनरल नॉलेज/ अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड/ लॉजिकल रीजनिंग, जनरल इंग्लिश और अप्लाइड साइंस एंड स्पेशलाइजेशन से संबंधित बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क: 205 रुपये। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेटबैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। एससी, एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।
वेबसाइट : www.joinindiannavy.gov.in