NPCIL में 22 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Update: 2019-02-02 10:33 GMT

लखनऊ: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) में 22 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 19 फरवरी 2019 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

असिस्टेंट ग्रेड-I (एचआर), पद : 06 (अनारक्षित : 03)

शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम 50% अंकों के साथ साइंस/ आर्ट/ कॉमर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट ग्रेड-I (एफ एंड ए), पद : 04 (अनारक्षित : 02)

शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम 50% अंकों के साथ कॉमर्स में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

ये भी पढ़ें— दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन सेवा चयन बोर्ड में इन पदों पर निकली वैकेंसी

असिस्टेंट ग्रेड-I (सी एंड एमएम), पद : 03 (अनारक्षित : 02)

शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम 50% अंकों के साथ साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय) में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

स्टेनो ग्रेड-I, पद : 07 (अनारक्षित : 04)

शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

आयु सीमा (उपरोक्त पद): न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष।

स्टाइपेंड्री ट्रेनी-डेंटल टेक्निशियन, पद: 01 (अनारक्षित)

शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम 60% अंकों के साथ बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो और डेंटल टेक्निशियन (हाइजिनिस्ट/ मैकेनिक्स) में दो वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।

आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष।

स्टाइपेंड्री ट्रेनी/ साइंटिफिक असिस्टेंट, पद: 01 (अनारक्षित)

शैक्षिक योग्यता: एसएससी या दसवीं परीक्षा के बाद तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त हो या बारहवीं के बाद दो वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो। या न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही दसवीं या बारहवीं में अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा हो।

ये भी पढ़ें— UPSSSC में 672 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष। आयु सीमा की गणना 19 फरवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।

आयु छूट: अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ स्किल टेस्ट/ इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

आवेदन शुल्क: कोई शुल्क नहीं।

ये भी पढ़ें— पंजाब लोक सेवा आयोग में सीनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली वैकेंसी

वेबसाइट: www.npcilcareers.co.in

Tags:    

Similar News