UPSSSC में 672 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Update:2019-02-02 15:17 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने विभिन्न विभागों में 672 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 19 फरवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नोट- हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों का प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें— नई आर्थिक सम्भावनाओं का द्वार खोलती गौशाला

पद विवरण

सहायक चकबंदी अधिकारी/सहायक आयतीकरण अधिकारी, पद: 94 (अनारक्षित-69)

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

विपणन निरीक्षक, पद: 194 (अनारक्षित-99)

शैक्षिक योग्यता: किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होने के साथ देवनागरी लिपि में हिन्दी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

पूर्ति निरीक्षक, पद: 151 (अनारक्षित-77)

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होने के साथ देवनागरी लिपि में हिन्दी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

सहायक उद्यान निरीक्षक, पद: 89 (अनारक्षित-37)

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बीएससी (एग्रीकल्चर) अथवा बीएससी (बायोलॉजी) की डिग्री होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें— पंजाब लोक सेवा आयोग में सीनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली वैकेंसी

अधिशासी अधिकारी (नगर पंचायत), पद: 107 (अनारक्षित-46)

शैक्षिक योग्यता: किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ डोएक 'ओ' लेवल प्रमाण पत्र होना चाहिए।

राजस्व निरीक्षक, पद : 26 (अनारक्षित- 09)

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कामर्स अथवा अर्थशास्त्र में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद): न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना एक जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।

अपर जिला सूचना अधिकारी (हिन्दी), पद: 11 (अनारक्षित)

शैक्षिक योग्यता: हिन्दी अनिवार्य विषय के साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। इंटरमीडिएट में अंग्रेजी विषय के साथ पास होना चाहिए।

 

आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना एक जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क: अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए 225 रुपये। एससी/ एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए 105 रुपये। इसमें 25 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क भी शामिल है। दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क देय नहीं है। हालांकि उन्हें 25 रुपये का ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क देना होगा।

ये भी पढ़ें— यूपी BJP में चुनाव के पहले उठी बगावती आवाज, BJP नेता ने कहा- पार्टी मुख्यालय बना जेल

शुल्क भुगतान: शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या एसबीआई की किसी भी शाखा में ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया: चयन सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रातियोगात्मक परीक्षा 2019 के आधार पर होगा।

आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तारीख: 26 फरवरी 2019

अधिक जानकारी यहां

फोन : 0522-2720814

ई-मेल : online.upsssc@nic.in

वेबसाइट : https://upsssc.gov.in

Tags:    

Similar News