लखनऊ: जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) ने 1,000 मेडिकल अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 नवम्बर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता: अभ्यर्थियों को पहले या दूसरे अनुसूची या तीसरे अनुसूची के भाग-2 में एमबीबीएस या स्नातक चिकित्सा योग्यता उत्तीर्ण होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें— UPPSC ने मेडिकल ऑफिसर समेत 2,437 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष
आयु छूट: पीएच उम्मीदवार 02 साल व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार 03 सालऔर पूर्व सैनिक 08 साल की छूट दी जायेगी।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें— डॉक्टरों के खराब लिखावट को सुधारने के लिए इस मेडिकल कॉलेज ने शुरू की पहल
आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 400 रु और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 200 रुदेना होगा। शुल्क का भुगतान नेट-बैंकिंग/क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। पीएच उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
आवेदन कैसे करें: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेकेपीएससी की वेबसाइट https://jkpsc.nic.in/ पर जाकर 16-10-2018 से 15-11-2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें— Job News: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 1,054 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन