REET 2022: रीट परीक्षा के एडमिट इस तारीख को होंगे जारी

REET 2022: रीट देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द होगा खत्म राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन जल्द कर सकता हैं, प्रवेश पत्र जारी।

Written By :  Srishti Shrivastava
Update: 2022-07-13 13:51 GMT

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा / REET 2022 की परीक्षा कुछ दिनों आयोजित होंने वाली हैं, वही अब रीट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को यह बात पता होनी चाहिए कि रीट के प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से ही होगी, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किये हैं, वे अपना प्रवेश पत्र राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया।

इस तारिख को जारी किए जाएंगे रीट प्रवेश पत्र

रीट 2022 के लिए एडमिट कार्ड 14 जुलाई, 2022 को जारी किया जाएगा। वही आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन द्वारा राजस्थान शिक्षक REET 2022 परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को होगा। यह परीक्षा दो पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने किये आवेदन

बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, राजस्थान के अनुसार राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कुल 15,66,992 उम्मीदवारों ने आवेदन जमा किए हैं। बता दें कि इनमें से 13,65, 831 उम्मीदवार राजस्थान के हैं। इनमें से 86 प्रतिशत उम्मीदवारों को अपनी पहली पसंद के परीक्षा केंद्र अलॉट हुए हैं।

62 हजार पदों पर है रिक्तियां

रीट 2022 की परीक्षा में रिक्तियां 62 हजार निर्धारित की गई हैं। हालांकि, पहले यह संख्या 32 हजार ही थी। इस बार रिक्तियों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं, बीते साल हुई परीक्षा में अनियमितता की बात सामने आने के बाद परीक्षा को रद्द किया गया था। इसलिए बीते साल की सीटों को भी इस साल की परीक्षा में जोड़ा गया है।

जाने कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड ?

• सबसे पहले उम्मीदवार रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं।

• अब होम पेज पर दिखाई दे रहे रीट 2022 के प्रवेश पत्र से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

• अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।

• यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।

• अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

• इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

Tags:    

Similar News