हाईस्कूल इंटर के बाद अब 9 व 11 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी

Update:2018-08-29 17:49 IST

लखनऊ: यूपी बोर्ड से जुड़े तकरीबन 27 हजार स्कूलों में कक्षा 9 व 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से मंगलवार को जारी सूचना के मुताबिक स्कूलों के प्रधानाचार्य अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कर उसकी सूचना व छात्र-छात्राओं का विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर 6 सितंबर की रात 12 बजे तक अपलोड कर सकेंगे।

7 से 10 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर प्रधानाचार्य उनके नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि की जांच करेंगे। जांच में मिली कमी 11 से 20 सितंबर रात 12 बजे तक वेबसाइट पर संशोधित किया जा सकेगा।

10वीं-12वीं के बच्चों के पंजीकरण की भी बढ़ी थी तारीख

बता दें कि बोर्ड ने 25 अगस्त कक्षा 9 व 11 के पंजीकरण की अंतिम तिथि रखी थी। लेकिन बड़ी संख्या में स्कूल पंजीकरण नहीं करा सके थे। 25 अगस्त तक कक्षा 9 में 2966345 व 11 में 2279563 (कुल 5245908) विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। इसके पहले 10वीं-12वीं के बच्चों के पंजीकरण की तारीख भी 6 सितंबर तक बढ़ा दी गई थी।

Tags:    

Similar News